- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Ghaziabad News :...
उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ है लेकिन कही-कही लोगों को वोट डालने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा| टीएचए में विभिन्न बूथों पर कही डेढ़ घंटे तो की 10 मिनट ईवीएम मशीन खराब रही। ऐसे में खराब ईवीएम होने की वजह से देरी से मतदान शुरू हुआ। लोग घंटो लाइन में लगे रहे। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद विधानसभा में साहिबाबाद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या-159 में लगी ईवीएम मशीन डेढ़ घंटे खराब रही। मतदान करने के लिए सुबह से लगे लाइन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
मतदान में देरी होने की वजह से कई मतदाता लाइन से बाहर निकलकर चले गए। सुबह सात बजे से खराब हुई ईवीएम मशीन को साढ़े आठ बजे सही किया गया। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।
इंदिरापुरम के ज्ञानखंड-चार स्थित कंपोजिट विद्यालय में ईवीएम खराब होने से 10 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। वहीं पप्पू कॉलोनी में अंतिम घंटों में 10 मिनट ईवीएम मशीन खराब रही। हालांकी आखिरी घंटों में मतदाताओं की संख्या कम होने की वजह से किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई।