
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Ghaziabad News:...
Ghaziabad News: टीएंडटी पर मंडराया मौत का साया: इस बार सिद्धार्थ विहार स्थित टी होम्स में एक साथ तीन मौत

Ghaziabad News : Ghaziabad के सिद्धार्थ विहार स्थित टी होम्स में तीन मजदूरों की मौत। सिद्धार्थ विहार में टीएंडटी के प्रोजेक्ट पर आज फिर से मौत हो गई इस बार तीन लोगों की मौत हुई है। आखिर क्यों टीएंडटी (T&T) की साइट पर लगातार मौत हो रही है और बिल्डर हर बार क्यों बच जाता है? यह बड़ा सवाल है।
क्या है पूरा मामला
टीएंडटी कंपनी का गाजियाबाद (Ghaziabad News)के सिद्धार्थ विहार में दो प्रोजेक्ट है जिसमें एक का नाम यूटोपिया और दूसरे प्रोजेक्ट का नाम यूटोपिया है। टीएंडटी कंपनी शुरु से ही विवादों में घिरी रही है। कभी कंपनी पर अवैध तरीके से जमीन हथियाने का आरोप लगता रहा है। तो कभी फैक कंपनी बनाकर कर चोरी करने का आरोप लगता रहा है। आज शुक्रवार को टीएंडटी के टी होम्स में तीन लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि मौत करंट लगने से हुई है। तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले है और यहां मजदूरी किया करते थे।
पुलिस का बयान
एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि विजय नगर पुलिस को सूचना मिली कि सिद्धार्थ विहार स्थित टीएंडटी कंपनी के प्रोजेक्ट टीहोम्स (T Homes) में तीन मजदूरों की मौत हो गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि पश्चिमी बंगाल के रहने वाले तीन मजदूर जोकि टी होम्स में मजदूरी किया करते थे। उनकी करंट लगने से मौत हो गई है। एसीपी ने बताया कि तीनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी के साथ तीनों के घरवालों को भी सूचना दी जा रही है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।
क्या एक बार फिर बच जाएगा बिल्डर?
कुछ दिन पहले टीएंडटी के प्रोजेक्ट यूटोपिया में भी एक मौत हुई थी उस दौरान कहा गया था कि कुछ चोर कंपनी में चोरी करने के इरादे से घुसे थे। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने चोर पर गोली चला दी थी और गोली लगने से चोर की मौके पर ही मौत हो गई थी। गोली लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान भी टीएंडटी के मालिक अंकुश त्यागी को छोड़ दिया गया था। अभी इस घटना को एक माह भी नही हुआ है कि फिरसे टीएंडटी कंपनी के मालिक की लापरवाही से एक साथ तीन मजदूरों की मौत हो गई है देखने वाली बात यह है कि क्या इस बार भी टीएंडटी का मालिक अंकुश त्यागी हर बार की तरह इस बार भी बच निकल जाएगा।
अरुण चंद्रा