गाजियाबाद

Exclusive : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर कांवड़ यात्रा को लेकर संवेदनशील, कई नए नियम किए लागू, जानिए- क्या है तैयारी

Shiv Kumar Mishra
14 July 2023 3:01 PM IST
Exclusive : गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर कांवड़ यात्रा को लेकर संवेदनशील, कई नए नियम किए लागू, जानिए- क्या है तैयारी
x
Ghaziabad Police Commissioner sensitive about Kanwar Yatra, implemented many new rules

गाजियाबाद : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में कांवड़ यात्रा बड़े जोर शोर से होती है। कांवड़ यात्री उत्तराखंड के हरिद्वार से जल लेकर हरियाणा , मध्यप्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए निकलते है। जिन्हे हरिद्वार से चलकर मुजफ्फरनगर मेरठ के रास्ते गाजियाबाद होकर अपने अपने गंतव्य की और जाना होता है। इस यात्रा को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त रहते है ताकि किसी कांवड़िए को किसी तरह की दिक्कत परेशानी न हो।

इसी को लेकर गाजियाबाद के प्रथम पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा से स्पेशल कवरेज न्यूज के संपादक शिवकुमार मिश्रा, और सहायक संपादक अरुण मिश्रा ने खास बातचीत की। जिसमें कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरी ने क्या क्या तैयारी की है।

कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस पर्व को लेकर गाजियाबाद पुलिस पूरी तैयार है। जिले में जिन जिन मार्गों से कांवड़यात्रा गुजरती है उन मार्गों का मेरे द्वारा भी निरीक्षण किया गया और जहां भी मार्ग में कोई गड्ढा दिखाई दिया उसे समय से पहले पूरी तरह से सही किया गया फिलहाल सभी कांवड़ मार्ग पूरी तरह से एकदम ठीक है। यातायात पुलिस पूरी तरह से चाक चौबंद है जगह जगह बेरिकेटिंग लगाकर हमने प्रत्येक डायवर्जन पर बोर्ड लगाए है ताकि आम जन मानस को कोई दिक्कत न हो। इसके लिए हमने पूर्व में लगने वाले बोर्डों की संख्या से कई गुने ज्यादा यानी 600 से ज्यादा बोर्डों लगाए है। हमने मेरठ पुलिस से भी अपना सहयोग देते हुए प्रतापपुर के पास बोर्ड लगवाकर डाक काँवड़ियों को नहर मार्ग की और भेजने के लिए उनसे अनुरोध किया है ताकि किसी भी डाक कांवड़ को कोई दिक्कत न हो। खुले रोड पर प्रत्येक कांवड़वाला आराम से अपनी कांवड़ यात्रा को सुगमता से पूरी करे।

कमिश्नर अजय कुमार ने बताया कि हमने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से मिलकर, सिविल सोसाइटी से मिलकर गाजियाबाद शहर से लेकर मोदिनगर तक सीसीटीवी कैमरे भी 800 के आसपास लगाए है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी पर हमें सब से पहले पूरी रिपोर्ट मिल सके क्या हुआ है। हमने इस बार पहले बार काँवड़ियों और सावन के सोमवार को लेकर भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर पर पूरी तरह व्यवस्था को चाक चौबंद किया है। पहली बार हमने महिलाओं और पुरुषों की जलाभिषेक करने की अलग अलग क्रमशः व्यवस्था की है ताकि किसी तरह की महिलाओं को दिक्कत न हो यह काम हमने सावन के पहले सोमवार से लागू किया है जिसे जनता ने सराहा है।

कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि हमने इस बार काँवड़ यात्रियों के शिविर लगाने वाले सहयोगीयो की संख्या में काफी इजाफा किया है अब तक 300 से ज्यादा काँवड़ शिविर को परमीशन दे दी है ताकि ज्यादा शिविर होने से काँवड़ियों को ज्यादा आराम रहेगा। साथ ही हमने अभी ज्यादातर पुलिस इसी व्यवस्था में लगाई है। वैसे भी हमने पहले से 33 प्रतिशत ज्यादा पुलिस इस काम के लिए और लगाई ताकि किसी काँवड़िए को कोई असुविधा न हो। गाजियाबाद पुलिस प्रत्येक काँवड़ यात्री की सुरक्षा और स्वस्थ यात्रा के कृत संकल्पित है।

गाजियाबाद में यातायात को लेकर कमिश्नर कहा कि हमने दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेसवे को भी डाक काँवड़ के दौरान बंद करने की योजना बनाई है। साथ ही प्रथम में ही हमने मेरठ दिल्ली एक्स्प्रेसवे को वनवे कर दिया है जरूरत और भीड़ के बढ़ने पर हम दोनों तरफ का यातायात हापुड़ होकर मेरठ की और भेजेंगे। यह सभी वैकल्पिक व्यवस्था का मानचित्र बनाकर रखा गया है। जब जैसी जरूरत होगी हम काम करेंगे।

साथ ही अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अब आने वाले समय में हमने मोटर साइकिल से भ्रमण और साइकिल से भी भ्रमण शुरू करा दिया है, जिससे सड़कों पर काँवड़ियों को कोई समस्या न हो। अब हम भी वाइक पर ही काँवड़ यात्रा को देखने के लिए निकलेंगे। चूंकि बड़ी गाड़ी ले जाने से सभी को असुविधा होती है इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम भी काँवड़ यात्रा में वाइक से ही निरीक्षण करने निकलेंगे। साथ ही हमने सभी शिविरों में भी सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की है ताकि कोई समस्या किसी तरह की न हो।

कमिश्नर ने कहा कि गाजियाबाद पुलिस की पूरी तैयारी है कि हम सुगम काँवड़ यात्रा कराएं। भगवान भोले नाथ के आशीर्वाद से हम कामयाब होंगे। साथ ही सावन के सोमवार और शिवरात्रि के शुभ अवसर पर दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करने में किसी को कोई दिक्कत न हो। मंदिर में पूरी तरह से पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है।

Next Story