गाजियाबाद

गाजियाबाद पुलिस ने बनाया रिकार्ड, 1336 वाहनों से 4,79,400 का सम्मन शुल्क वसूला और 1575 वाहन किये सीज

Special Coverage News
18 Sept 2018 12:02 AM IST

गाजियाबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने आज "ऑपरेशन चक्रव्यूह" पूरे जनपद में चलाया. जिसके तहत डग्गामार वाहन और टेम्पो की चेकिंग अभियान चला. यह अभियान खासकर अवैध वाहनों से हर समय मेट्रो स्टेशन के आसपास और हर चौराहों पर हर समय जाम की स्तिथि को लेकर चलाया गया. इस अभियान में सरकार को राजस्व के रूप में 4,79,400 रुपये भी प्राप्त हुए.




एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि यह अभियान डग्गामार वाहन और अवैध बसें, टेम्पो इनके खिलाफ चलाया गया. इस अभियान में उन्हीं वाहनों को सीज किया गया जिनके पास वैध परिमिट या लाइसेंस नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि इस अभियान से 1336 वाहनों से राजस्व के रूप में 4,79,400 रुपये सम्मन शुल्क भी वसूला गया. जबकि 1575 वाहन सीज किये गये. यह अभियान गाजियाबाद में यातयात व्यवस्था को सुद्र्ण करने के उद्देश्य से समय समय पर चलाए जाते रहेंगे.












Next Story