गाजियाबाद

गाजियाबाद पुलिस ने ECM चुराने वाला गैंग पकड़ा, दिल्ली के कबाड़ी को बेचते थे उपकरण

Smriti Nigam
20 Aug 2023 6:31 PM IST
गाजियाबाद पुलिस ने ECM चुराने वाला गैंग पकड़ा, दिल्ली के कबाड़ी को बेचते थे उपकरण
x
ये हर रोज आधी रात को गाड़ियां लेकर निकलते थे और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसके ECM दिल्ली के कबाड़ी को बेच देते थे

ये हर रोज आधी रात को गाड़ियां लेकर निकलते थे और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसके ECM दिल्ली के कबाड़ी को बेच देते थे।गाजियाबाद पुलिस ने एक रात में 27 गाड़ियों के इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (ECM) चुराने वाला गैंग आखिरकार पकड़ लिया। तीन आरोपी गिरफ्तार किये हैं।

इंदिरापुरम क्षेत्र के ACP स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया, रविवार को पुलिस ने तीन बदमाशों को शिप्रा मॉल सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राहुल निवासी हसनपुर अमरोहा, राजकुमार उर्फ राजू निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली और धनिश डोंगरा निवासी न्यू कौंडली दिल्ली के रूप में हुई है। इनसे 12 ईसीएम, 10070 रुपए, वैगनआर कार और गाड़ियों के शीशे व लॉक तोड़ने वाले औजार बरामद हुए हैं।

पूछताछ में आरोपियों 2 और 3 अगस्त की रात इंदिरापुरम क्षेत्र से 20 से ज्यादा गाड़ियों के ईसीएम चुराने की बात कुबूली है। आरोपियों ने बताया, वे हर रोज अपनी गाड़ी पर नंबर प्लेट बदलकर चलते थे और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के बराबर में अपनी गाड़ी खड़ी कर देते थे। इसके बाद नुकीले औजार से गाड़ी की अगली सीट का छोटा शीशा तोड़ते थे। इसके बाद उस टूटे हुए हिस्से के अंदर हाथ डालकर गाड़ी का दरवाजा ओपन करके अंदर बैठ जाते थे। सिर्फ एक मिनट में ही वे ईसीएम बाहर निकाल लेते थे। आरोपियों ने बताया कि वे ये ईसीएम दिल्ली में जामा मस्जिद के नजदीक कबाड़ी दिलशाद को बेचते रहे हैं।

ये हर रोज आधी रात को गाड़ियां लेकर निकलते थे और घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसके ECM दिल्ली के कबाड़ी को बेच देते थे।गाजियाबाद पुलिस ने एक रात में 27 गाड़ियों के इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (ECM) चुराने वाला गैंग आखिरकार पकड़ लिया

Next Story