गाजियाबाद

गैंग लीडर शेखर व गैंग के सदस्य ब्रजेश उर्फ हनुमान की करीब 29 करोड 50 हजार की बैनामी संपत्ति गाजियाबाद पुलिस ने की सीज

Shiv Kumar Mishra
20 May 2023 5:36 PM IST
गैंग लीडर शेखर व गैंग के सदस्य ब्रजेश उर्फ हनुमान की करीब 29 करोड 50 हजार की बैनामी संपत्ति गाजियाबाद पुलिस ने की सीज
x

गाजियाबाद कमिश्नरेट के थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत गैंग लीडर शेखर व गैंग के सदस्य ब्रजेश उर्फ हनुमान की करीब 29 करोड 50 हजार की बैनामी 11 अचल सम्पत्ति व 1 चल सम्पत्ति जब्त करके कुर्क करने की कार्यवाही की गई।

कार्यवाहीः- विभिन्न अपराध माफिया शेखर का एक संगठित गिरोह है, जिसके द्वारा वर्ष 2008 से अब तक गैंग के अन्य सदस्य के साथ मिलकर जमीन/प्लाटों में धोखाधडी, उद्दापन,बल्वा, मारपीट व लोगो को धमकाकर उगाही करना,चोरी, लूट, अपहरण व हत्या आदि अपराध कारित किये गये है तथा गैंग लीडर शेखर व उसके सदस्य ब्रजेश उर्फ हनुमान द्वारा आर्थिक अपराध कारित कर नामी व बैनामी सम्पत्ति अर्जित की गयी है, जिसके सम्बन्ध मे थाना मुरादनगर पर मु0अ0सं0 619/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम शेखर आदि 2 नफर भी पंजीकृत है ।

पुलिस उपायुक्त जोन ग्रामीण पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एंव सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष थाना मुरादनगर द्वारा गैंग लीडर शेखर व उसके गैंग के सदस्य ब्रजेश उर्फ हनुमान द्वारा अपराध कारित कर अर्जित की गयी सम्पत्ति के सम्बन्ध मे गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के द्वारा वाद संख्या 10/2023 सरकार बनाम शेखर आदि मे पारित आदेश दिनांक 19.05.2023 के अनुपालन मे गैंग लीडर शेखर व गैंग के सदस्य ब्रजेश उर्फ हनुमान की करीब 29 करोड़ 50 हजार की बैनामी 11 अचल सम्पत्ति कृषि भूमि खसरा नं0 1150 कुल रकबा .2063 हेक्टेयर स्थित ग्राम सीकरी कलां परगना जलालाबाद तहसील मोदीनगर गाजियाबाद, खाता नं0 722 आवासीय प्लाट कुल रकबा 550 वर्गमीटर खसरा नं0 162/3म मौजा उखलारसी परगना जलालाबाद तहसील मोदीनगर गाजियाबाद, भूमि खाता नं0 722 खसरा नं0 902म कुल रकबा 0.0420 हेक्टेयर स्थित ग्राम उखलारसी परगना जलालाबाद तहसील मोदीनगर जिला गाजियाबाद, भूमि खाता नं. 226 खसरा नं0 902द कुल रकबा 0.0105 हेक्टेयर स्थित ग्राम उखलारसी परगना जलालाबाद तहसील मोदीनगर गाजियाबाद, प्लाट खसरा नं0 400मि, कुल रकबा 41.80 वर्ग मीटर स्थित ग्राम उखलारसी परगना जलालाबाद तहसील मोदीनगर गाजियाबाद, खसरा नं0 162 में खाता नं0 241, खसरा नं0 162/3द बेसमेन्ट में जिम, व भूतल पर श्री कान्हा अस्पताल/ट्रामा सेन्टर कुल रकबा 0.0550 हेक्टेयर, खसरा नं0-929/2उ, कुल रकबा 133.77 वर्ग मीटर स्थित एक खाली प्लाट ग्राम उखलारसी परगना जलालाबाद तहसील मोदीनगर गाजियाबाद, खसरा नं0-929/2म, कुल रकबा 125.41 वर्ग मीटर/62.70 वर्ग मीटर स्थित एक किता खाली प्लाट ग्राम उखलारसी परगना जलालाबाद तहसील मोदीनगर गाजियाबाद, मकान प्लाट नं0 4 कुल रकबा 125.41 वर्ग मीटर कवर्ड 62.70 वर्ग मीटर स्थित ग्राम उखलारसी, परगना जलालाबाद, तहसील मोदीनगर जिला गाजियाबाद, म0न0 3 ग्राम उखलारसी 300 वर्ग गज (100 वर्ग गज कवर्ड)02 कमरे भूतल, एक किता प्लाट खाता नं0 722 खसरा नं0 394म, कुल रकबा 737.50 वर्ग मीटर मौजा ग्राम उखलारसी नगर पालिका मुरादनगर परगना जलालाबाद तहसील मोदीनगर जिला गाजियाबाद व 1 चल सम्पत्ति फार्चूनर कार न0 UP 32GY 0939 को धारा 14(1) गिरोह बन्द एवं असामाजिक क्रिया-कलाप (निवारण) अधि0 1986 के अन्तर्गत दिनांक 20.05.2023 को कुर्क किया गया है ।


Next Story