गाजियाबाद

गाजियाबाद एसएसपी ने किसान को दी खुली छूट, बोले सोशल डिस्टेंस बनाये रखें और गमछा का करें प्रयोग

Shiv Kumar Mishra
14 April 2020 2:50 AM GMT
गाजियाबाद एसएसपी ने किसान को दी खुली छूट, बोले सोशल डिस्टेंस बनाये रखें और गमछा का करें प्रयोग
x

गाजियाबाद में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बड़े ही ठीक प्रकार से लॉकडाउन का सही पालन कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी. इसके वावजूद भी जनहित का कार्य करने में भी कभी चूक नहीं करते है. अब किसानों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश को पूरी तरह लागू कर रहे है.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा है कि गाजियाबाद में "किसानों" को कृषि संबंधी कार्यों के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है. खेती के उपकरण का एवं क्रय केंद्रों तक आवागमन निर्बाध होगा. कृषक मात्र सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें व मास्क/गमछा पहनें. गाजियाबाद पुलिस और यूपी पुलिस आपकी सहायता हेतु साथ खड़े हैं व कर्तव्यबद्ध है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी और लखनऊ नोएडा के कमिश्नर को यह निर्देश जारी किया कि पूरे प्रदेश में किसी भी जगह पर किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी सामने नहीं आनी चाहिए.

Next Story