गाजियाबाद

गाजियाबाद में सिपाही ने युवक को बुरी तरह पीटा पुलिसकर्मी को किया गया सस्पेंड विभागीय जांच हुई शुरू

Smriti Nigam
16 Aug 2023 1:06 PM IST
गाजियाबाद में सिपाही ने युवक को बुरी तरह पीटा पुलिसकर्मी को किया गया सस्पेंड विभागीय जांच हुई शुरू
x
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो कविनगर थाना क्षेत्र के करपुरीपुरम की 14 अगस्त की है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो कविनगर थाना क्षेत्र के करपुरीपुरम की 14 अगस्त की है। वायरल वीडियो के अनुसार, एक व्यक्ति सड़क पर गिरा है। उसको वर्दीधारी सिपाही लात-घूसों से जमकर पीट रहा है। पुलिसवाला होने की वजह से किसी ने पिटने वाले शख्स को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। जब इस सिपाही ने उस व्यक्ति के सीने पर लात मारनी शुरू की, तब लोगों ने उसको रोका.

यूपी के जिला गाजियाबाद में सिपाही ने एक व्यक्ति को सड़क पर गिराकर लात-घूसों से पीटा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। सिपाही के विरूद्ध FIR दर्ज करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।

सिपाही राजौरा मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है-

कविनगर थाने के SHO योगेंद्र मलिक ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो का स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपी सिपाही रिंकू राजौरा के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। ACP ने बताया कि सिपाही रिंकू राजौरा मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

उधर, सूत्रों का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद अधिकारियों ने सिपाही को तलब किया। सिपाही ने बताया कि पिटने वाला शख्स मेरी बहन पर कमेंट्स करता था। जिसके बाद उसकी पिटाई की गई है। हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि अगर ऐसा था तो सिपाही को कानूनी तरीके से एक्शन लेना चाहिए था। इस तरह सड़क पर किसी की पिटाई करने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है, इसलिए निलंबन की कार्रवाई की गई है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो कविनगर थाना क्षेत्र के करपुरीपुरम की 14 अगस्त की है। वायरल वीडियो के अनुसार, एक व्यक्ति सड़क पर गिरा है। उसको वर्दीधारी सिपाही लात-घूसों से जमकर पीट रहा है। पुलिसवाला होने की वजह से किसी ने पिटने वाले शख्स को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। जब इस सिपाही ने उस व्यक्ति के सीने पर लात मारनी शुरू की, तब लोगों ने उसको रोका.

Next Story