- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद : इलाज कराने...
गाजियाबाद
गाजियाबाद : इलाज कराने आए परिजनों ने डॉक्टर को पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Arun Mishra
9 Nov 2021 9:33 AM IST
x
डॉक्टर का कहना है कि बेहोश मरीज को थपकी देकर होश में लाने का प्रयास किया जा रहा था।
गाजियाबाद। जिला क्षय रोग केंद्र पर इलाज के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई, जब इलाज के लिए पहुंचे परिजनों ने डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पिटाई कर दी। परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर ने बेहोश युवती को चांटा मार दिया। डॉक्टर का कहना है कि बेहोश मरीज को थपकी देकर होश में लाने का प्रयास किया जा रहा था।
हालत बिगड़ने पर परिजनों ने हंगामा किया, इसके बाद इमरजेंसी में भर्ती किया गया, अस्पताल पहुंचने के दो घंटे बाद इलाज मिल सका। डॉक्टर ने मारपीट व गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ घंटाघर कोतवाली में तहरीर दी है।
Next Story