- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- काँवड़ यात्रा को लेकर...
काँवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद यातायात पुलिस ने की ट्रेफिक एडवाईजरी जारी, सुगम यात्रा के लिए जरूर देखें
काँवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट में यातायात पुलिस ने ट्रेफिक एडवाईजरी जारी की है। इस ट्रैफिक एडवाइजरी के माध्यम से ही आप यात्रा करें।
श्रावण काॅवड यात्रा वर्श- 2023, कमिष्नरेट गाजियाबाद
भारी वाहन ( ट्रक/बस/टैªक्टर/कैन्टर आदि ) दिनांक 04/05.07.2023 को रात्रि 24ः00 बजे से दिनांक-18.07.2023 को प्रातः 08ः00 बजे तक
1. दिल्ली की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन महाराजपुर बार्डर/ज्ञानी बार्डर/तुलसी निकेतन/लाने ी तिराहा से हाके र गाजियाबाद षहर की ओर पणर््ू ा रूप से
प्रतिबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी भारी वाहन रोड संख्याः 56 (चैधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए एन0एच0- 09 होकर आवागमन करेंगे।
2. दिल्ली-मथुरा-बदरपुर की तरफ से दिल्ली होकर बुलन्दशहर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल व नोएडा माडे ़, गौतमबुद्धनगर में प्रवश्े ा
कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्र ेस वे होकर गे्रटर नोएडा-कासना-श्यामनगर मण्डी होते हुए सिकन्द्राबाद में जी.टी.रोड पर आकर बलु न्दशहर की तरफ से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
3. दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर भारी वाहन बागपत की ओर से लोनी में प्रवष्े ा नहीं कर सकेंगे। उपरोक्त वाहन ट्रोनिका सिटी/सोनिया विहार होते हुए दिल्ली की ओर अवागमन करेंगे।
4. यूपी गेट की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य स्थल बुलन्दषहर है यह सभी वाहन डासना इंटरसैक्षन से इसर्् टर्न पेरीफेरल होते हुए बलु न्दषहर की ओर आवागमन
कर सकेंगे।
5. दिल्ली से आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन जिनको हरिद्वार, देहरादून जाना है ये सभी वाहन डासना इंटरसैक्षन से ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-01 से सोनीपत एंव
करनाल होते हुए सहारनपुर होकर हरिद्वार, देहरादून की ओर जा सकेंगे।
6. दिल्ली से सहारनपुर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए राश्ट्रीय राजमार्ग संख्याः 01 से सोनीपत एवं करनाल होते हुए सहारनपुर की ओर जाये ंगे।
7. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे/एन0एच0 09 से गौर ग्रीन/खोंडा/सैक्टर 62/सीआईएसएफ/छिजारसी/कनावनी पुस्ता से इन्द्रापुरम क्षेत्र में नीचे की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से
प्रतिबन्धित रहेगा।
8. एन0एच0 09 से सन्तोश मैडीकल (जल निगम टी-प्वाईन्ट) से नई लिंक रोड होकर मेरठ तिराहा के लिये भारी वाहनों का आवागमन पणर््ू ा रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
9. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इनमैनटेक काॅलेज गाजियाबाद के सामने से मेरठ की ओर सभी भारी वाहनों का आवागनम पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। ये सभी वाहन दिल्ली मेरठ एक्सपेस्र -वे
इनमैनटेक काॅलेज गाजियाबाद से अपने बांये से होकर ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।
10. मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर से ए0एल0टी, मेरठ तिराहा, मोहननगर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पणर््ू ा रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
11. मेरठ से आने वाले भारी वाहनों का आवागमन दिल्ली मेरठ एक्सपेस्र -वे पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार डासना से मेरठ की ओर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भी आवागमन पणर््ू ा रूप
से प्रतिबन्धित रहेगा।
12. लोनी बाॅर्डर/पुस्ता राडे की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन लोनी कस्बे की ओर पूर्ण रूप से प्िरतबन्धित रहेगा। उपरोक्त सभी भारी वाहन रोड संख्याः 56 (चैधरी चरण सिंह
मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए एन0एच0- 09 का प्रयोग कर आवागमन करेंगे।
13. लोनी तिराहा से टीला मोड/भोपुरा की ओर भारी वाहनां े का आवागमन पूर्ण रूप से प्िरतबन्धित रहेगा।
14. बुलन्दशहर की ओर से गाजियाबाद होकर दिल्ली की आरे जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर ष्यामनगर मण्डी हाते े हुए कासना-गे्रटर नोएडा होकर नोएडा-ग्र ेटर नोएडा एक्सप्र ेस-
वे होकर ओखला बैराज-डीएनडी फ्लाईओवर एवं नोएडा मोड़ से दिल्ली जायेंगे।
15. लाल कुआॅ से अन्दर षहर की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा परन्तु दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे/एन0एच0 09 का प्रयोग कर दिल्ली की ओर जा सकते हैं।
16. गाजियाबाद से मोदीनगर जाने व आने वाले वाहन हापुड़ चंुगी, आत्माराम स्टील, पिलखुआ से अव्वलपरु , भोजपुर होते हुए मोदीनगर जायेंगे और इसी मार्ग से वापस आये ंग।े
17. गाजियाबाद से मुरादनगर जाने व आने वाले वाहन आत्माराम स्टील से होकर डासना से कन्नौजा, आर्डिनेन्स फैक्ट्री होते हुए मुरादनगर जाये ंगे एंव इसी मार्ग से वापस आयेंगे।
18. गंगनहर पर सभी प्रकार के भारी/हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। इसी प्रकार गंगनहर से पाईपलाईन मार्ग से टीला मोड तक एवं टीला मोड से पाईपलाईन मार्ग
होते हुए गंगनहर की ओर सभी पक्र ार के भारी/हल्के वाहनों का आवागमन भी पणर््ू ा रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
19. ईस्र्टन पेरिफेरल मार्ग से आने वाले भारी वाहन (पलवल या कुण्डली की ओर से आने वाले) जो मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ व गाजियाबाद की ओर जाना चाहते है ं वो वाहन दुहाई पर नहीं उतर
सकेंगे ये वाहन डासना पेरीफेरल उतार से उतरकर दिल्ली जाने वाले एन0एच0-09 का प्रयोग करेंगे तथा मुरादनगर, मोदीनगर, मेरठ की ओर जाने वाले वाहन पिलखुआ, हापुड की ओर होते
हुए जायेंगे।
20. डासना से गाजियाबाद षहर की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा, डासना से एन0एच0- 09 का पय्र ोग कर दिल्ली की ओर जा सकेगे एवं हापडु की ओर जा सकते
हैं।
21. सभी प्रकार के भारी वाहन जिनका गंतव्य स्थल अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि है ये सभी भारी वाहन डासना इटं रसैक्षन से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर बलु न्दषहर/यमुना एक्सप्रेस-वे
होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
22. वसुन्धरा फ्लाईओवर से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन मोहननगर की ओर पूर्ण रूप से प्िरतबन्धित रहेगा। इसी प्रकार मोहननगर से लोनी-भोपुरा/ज्ञानी बाॅर्डर सीमा चैकी की ओर
जाने वाले मार्ग पर भी सभी प्रकार के भारी वाहनां े का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
23. सौर उर्जा मार्ग से रेलवे अण्डरपास की तरफ सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्िरतबन्धित रहेगा।
हल्के/मध्यम वाहन दिनांक- 08/09.07.2023 को रात्रि 24ः00 बजे से 18.07.2023 को दोपहरः 12ः00 बजे तक प्रभावी
1. हल्के वाहन गाजियाबाद से मेरठ एन0एच0- 34 (पूर्व मंे एन0एच0- 58) ’जाने वाली लेन’ (अप लेन में दिनांक-06/07.07.2023 को रात्रि 24ः00 बजे से दिनांक 09.07.2023 को रात्रि 24ः00
बजे तक एक ही लेन में दोनांे तरफ के हल्के वाहन (जैसे-कार मोटर साईकिल) गाजियाबाद की सीमा में आवागमन कर सकेंगे, किन्तु दिनंाक 09.07.2023 को रात्रि 24ः00 बजे से दिनांक-
18.07.2023 को दोपहर 12ः00 बजे तक उक्त मार्ग सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्िरतबन्धित रहेगा।
2. मुरादनगर पाईप लाईन मार्ग पर टीला मोड/लोनी की ओर तथा इसी प्रकार टीला मोड़ की ओर से मुरादनगर पाईप लाईन मार्ग पर दिनांक 08/09.07.2023 को रात्रि 24ः00 बजे से दिनांक
18.07.2023 को दोपहर 12ः00 बजे तक हल्के वाहनों का आवागमन पूर्णरूप से प्िरतबन्धित रहेगा।
3. ईस्र्टन पेरिफेरल मार्ग से आने वाले हल्के वाहन जो मोदीनगर व गाजियाबाद की ओर जाना चाहते हैं इन वाहनों का दुहाई उतार एन0एच0-34 (पूर्व मंे एन0एच0- 58) पर दिनांक
08/09.07.2023 की रात्रि 24ः00 बजे से दिनांक 18.07.2023 को दोपहर 12ः00 बजे तक पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगा ये वाहन केवल डासना उतार से उतर कर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग
कर अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
4. चैधरी माडे ़ से घण्टाघर दूधष्े वरनाथ मन्दिर की ओर, नया बस अडडा से दूधेष्वरनाथ मन्दिर की ओर, गउषाला तिराहा एवं हापुड तिराहा की ओर से दूधेष्वरनाथ मन्दिर की ओर, तथा कैला
भटटा की ओर से दूधेष्वरनाथ मन्दिर की ओर सभी प्रकार के वाहनो ं का आवागमन पूर्ण रूप से प्िरतबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त पटेलनगर फ्लाईओवर पर भी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप
से प्रतिबन्धित रहेगा।
5. रेलवे स्टेशन रोड, किराना मण्डी, रमतेराम रोड, घण्टाघर, बजरिया राडे , दिल्ली गेट, गन्दा नाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को चैधरी मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को भेजा जायेगा
इन वाहनों को दूधेश्वर नाथ मन्दिर की ओर नहीं आने दिया जायेगा।
6. ए0एल0टी0 फ्लाईओवर (सेक्टर-23 फ्र्लाइअ ोवर) से मेरठ रोड पर किसी भी भारी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा। इसी प्रकार संजय-गीता चैक, घूॅकना मोड़, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी,
पटेलनगर की ओर से किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-34 (पूर्व मे ं एन0एच0- 58) मेरठ रोड पर नहीं आने दिया जायेगा।
7. पुराना बस अडडा से हापुड़ तिराहा, मेरठ तिराहा, हिण्डन नदी, कनावनी, इन्द्रापुरम, मोहननगर एवं सीमापुरी की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। इन समस्त प्रकार के वाहनों
को पुराना बस अड्डा से चैधरी मोड़ होते हुये डायवर्ट कर विजयनगर रेलवे पुल से एन.एच-09 होते हुये अपने गन्तव्य को भेजा जायेगा। इसी प्रकार वसुन्धरा फ्लाईओवर से मोहननगर की
तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
8. भोजपुर इंटरसैक्षन से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
9. हापुड से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन डासना से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे /एनएच-09 का प्रयोग कर दिल्ली जा सकते ह, किन्तु दिनांक ै ं 11.07.2023 से उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के
वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्िरतबन्धित रहेगा।
10. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर इनमैनटेक काॅलेज गाजियाबाद से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दिनांक 10/11.07.2023 की रात्रि से मेरठ की ओर सभी हल्के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से
प्रतिबन्धित रहेगा।
11. सभी प्रकार के आॅटो का संचालन सीमापुरी से लाल कुआ के मध्य पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। इसके अतिरिक्त राश्ट्रीय राजमार्ग सं0- 34 (पूर्व मंे एन0एच0- 58) काॅवड मार्ग पर भी सभी
प्रकार के आॅटो आदि का संचालान भी पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
12. इसी प्रकार मोहननगर से वसुन्धरा फ्लाईओवर के मध्य सभी प्रकार के आॅटो का संचालन पूर्ण रूप से प्िरतबन्धित रहेगा।
-ः दूधेष्वरनाथ मन्दिर के आस पास यातायात व्यवस्था:-
दिनांक- 13/14.07.2023 को रात्रि 24ः00 बजे से 18.07.2023 को दोपहरः 12ः00 बजे तक प्रभावी
1. चैधरी मोड/रेलवे रोड कट/दिल्ली जूस काॅर्नर की ओर से सभी प्रकार के वाहनांे हल्के/दो पहिया वाहनांे का आवागमन दूधेष्वरनाथ मन्दिर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
2. हापुड तिराहा/जस्सीपुरा/गउषाला फाटक/कैला भटटा की ओर से सभी प्रकार के वाहनांे हल्के/दो पहिया वाहनांे का आवागमन दूधेष्वरनाथ मन्दिर की ओर पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
बसों के आवागमन के सम्बन्ध में व्यवस्था
1. सीमापुरी बाॅर्डर की ओर से कोई भी रोडवेज/प्राइर्व ेट बस/सिटी बस/इलैक्ट्रिक बस अन्दर षहर की ओर प्रवष्े ा नहीं करेगी। उपरोक्त बसें दिलषाद गार्डन दिल्ली से होकर रोड रोड संख्याः
56 (चैधरी चरण सिंह मार्ग) का प्रयोग कर गाजीपुर मण्डी होते हुए यूपी गेट से एन0एच0- 09 का प्रयोग कर डासना से अपने गंतव्य को जायेंगे।
2. गाजियाबाद नगर में आने वाली समस्त रोडवेज/प्राईवेट बस/सिटी बस/इलैक्ट्रिक बसें हापुड़ चंगु ी के पास कमला नेहरू नगर ग्राउण्ड से हीं सचं ालित होंगी बसें इससे आगे शहर के अन्दर
प्रवेश नहीं करेंगी।
3. बुलन्दशहर की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज/प्राइवटे यात्री बसें लालकुॅआ से संचालित होगी। इससे आगे षहर के अन्दर बसें प्रवेष नहीं कर सकेंगी।
4. कौषाम्बी/आनन्द विहार से संचालित होने वाली सभी बसें आनन्द विहार से गाजीपुर मण्डी से यूपी गेट होते हुए एन0एच0- 09 का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जा सकती हैं।
5. आनन्द विहार, कौषाम्बी, सीमापुरी, एवं तुलसी निकेतन से सभी प्रकार की बसों का षहर की ओर आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा उपरोक्त सभी बसें रोड संख्याः 56 से होकर गाजीपुर
मण्डी होते हुए एन0एच0- 09 से होकर अपने गंतव्य को जायेंगी।
जलाभिशेक हेतु दूधेष्वरनाथ मन्दिर पर आने के दौरान वाहनों हेतु पार्किंग के सम्बन्ध में व्यवस्था
1. हापुड चुंगी की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे हल्के वाहनों से जलाभिशेक हेतु दूधेष्वरनाथ मन्दिर पर आने वाले ऋद्धालुओं के वाहनों की पार्किग व्यवस्था सेठमुकुन्दलाल स्कूल एवं
नवयुग मार्केट के मुख्य मार्ग पर की जायेगी। इससे आगे हापुड तिराहा की ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण से प्रतिबन्धित रहेगा।
2. लाल कुआॅ की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे हल्के वाहनों से जलाभिशेक हेतु दूधेष्वरनाथ मन्दिर पर आने वाले ऋद्धालुओं के वाहनों की पार्किग व्यवस्था रामलीला मैदान में की
जायेगी। इससे आगे हापुड तिराहा की ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण से प्रतिबन्धित रहेगा।
3. विजयनगर (गऊषाला पुलिस चैकी) की ओर से आने वाले समस्त प्रकार के छोटे हल्के वाहनों से जलाभिशेक हेतु दूधेष्वरनाथ मन्दिर पर आने वाले ऋद्धालुओं के वाहनों की पार्किग व्यवस्था
एच0एच0के0एम0 इन्टर काॅलेज में एवं काॅलेज के पास खाली पडे चांदमारी मिलिट्री ग्राउण्ड में की जायेगी। इससे आगे दूधेष्वरनाथ मन्दिर की ओर वाहनो ं का आवागमन पूर्ण से प्िरतबन्धित
रहेगा।
नोटः- उपरोक्त के अतिरिक्त काॅवडियों की संख्या एवं कमिष्नरेट गाजियाबाद की यातायात व्यवस्था के दृश्टिगत डायवर्जन दिनांक/रूट/यातायात डायवर्जन व्यवस्था में आवष्यकतानुसार कभी भी संसोधन किया जा सकता है।
मुख्य काॅवड मार्ग के साथ साथ दिल्ली मेरठ एक्सप्र ेस-वे को आवष्यकता पडने पर कंटेन्जेन्सी मागर्/ रूट के रूप म कभी भी प्रयोग मंे लाया जा सकता है। ें
नोटः- आवश्यक वस्तुओं का परिवहन करने वाले वाहनों को कावड़ियों की संख्या को दृष्टिगत् रखते हुये अलग से अनुमति दी जा सकती है।
महत्वपूर्ण फोन नम्बर-
जिला नियन्त्रण कक्ष- 8929436700
नगर नियन्त्रण कक्ष- 9643208942
ट्रैफिक कन्ट्रोल- 9643322904, 0120-2986100
यातायात निरीक्षक गणांे के क्षेत्र एवं उनके मोबाइल नम्बर-
यातायात निरीक्षक प्रथम दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे/शहर क्षेत्र-8929182258
यातायात निरीक्षक तृतीय मुरादनगर/मोदीनगर क्षेत्र- 8929436667
यातायात निरीक्षक पंचम मोहननगर/तुलसी निकेतन/सीमापुरी क्षेत्र- 8929182257
यातायात निरीक्षक द्वितीय मेरठ रोड/शहर क्षेत्र- 8929182277
यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट/इन्द्रापुरम क्षेत्र- 8928182228
यातायात निरीक्षक शश्टम लोनी/टीला मोड क्षेत्र- 8929513838
अपर पुलिस उपायुक्त-यातायात गाजियाबाद-