गाजियाबाद

गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर हादसे में दो मेडिकल छात्रों की मौत

Shiv Kumar Mishra
18 Sept 2022 11:02 AM IST
Ghaziabad,Two medical students died, accident on an elevated road
x

Ghaziabad,Two medical students died, accident on an elevated road

गाजियाबाद जिले में स्टंट को लेकर जितनी पुलिस सख्त हो रही है उतने ही लोग और लापरवाह होकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे है। अब एक एेसा ही मामला गाजियाबाद के एलिवेटिड रोड से सामने आया है जहां एलिवेटेड रोड पर हादसे में दो मेडिकल छात्रों की मौत की खबर मिली है।

मोटरसाइकिल से ये दोनों छात्र एलिवेटिड से जा रहे थे। तभी एलिवेटेड रोड पर वसुंधरा इलाके में बाइक सवार दो युवकों में से एक युवक एलिवेटेड रोड से नीचे गिरा जबकि दूसरा ऊपर गिरा। दोनों युवक अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और गाजियाबाद में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों छात्र Duju सोलोमने 19 , ग्याती ताजे 19 अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले है। ये दोनों छात्र मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दिल्ली एनसीआर इलाके में रहते थे। एक इंद्रप्रस्थ मेडिकल कॉलेज का छात्र था। दूसरा मोदीनगर कदराबाद में कोई मेडिकल कॉलेज है वहा का छात्र था।


Next Story