गाजियाबाद

गाजियाबाद में खालिद से दीपक बने शख्स को किया गया गिरफ्तार, रेप और धर्मांतरण का लगा है आरोप

Smriti Nigam
23 July 2023 12:01 PM IST
गाजियाबाद में खालिद से दीपक बने शख्स को किया गया गिरफ्तार, रेप और धर्मांतरण का लगा है आरोप
x
गाजियाबाद पुलिस ने नाम बदलकर दोस्ती, रेप और फिर धर्मांतरण कराने के आरोपी खालिद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

गाजियाबाद पुलिस ने नाम बदलकर दोस्ती, रेप और फिर धर्मांतरण कराने के आरोपी खालिद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, खालिद अंतरिम जमानत लेने के लिए प्रयागराज गया था। वहां से जैसे ही वो ट्रेन से गाजियाबाद स्टेशन पर उतरा तो पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा सकता है।

युवती बोली- मेरा धर्मांतरण भी कराया

पीड़ित युवती गाजियाबाद में विजयनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की रहने वाली है। इसने 21 जुलाई को खालिद चौधरी पर FIR कराई थी। युवती ने बताया, 'साल-2020 में फेसबुक पर मेरी दोस्ती दीपक से हई। बाद में पता चला कि वो खालिद चौधरी है। मैंने जब उससे अलग होना चाहा, तब तक वो मेरे कुछ अश्लील फोटो-वीडियो हासिल कर चुका था। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने मेरे साथ रेप किया। खालिद मुझे दिल्ली की निजामुद्दीन मस्जिद में लेकर जाता था। उसने अपने जन्मदिन पर अपने नाम का टैटू मेरी कमर पर बनवा दिया। मुझे हिजाब पहनाकर निकाह के नाम पर गोमांस सहित कई जानवरों का मांस खिलाया और धर्मांतरण करके मेरा नाम भी बदलवा दिया।

आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी

विजयनगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी खालिद चौधरी को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। उधर, पुलिस जांच में सामने आया है कि खालिद पर इसी तरह का एक मुकदमा दिल्ली में भी दर्ज हुआ था। खालिद पूर्व में एक मीडिया हाउस में कार्यरत रह चुका है। जब संस्थान को उसकी करतूतों का पता चला तो उसे संस्थान से बाहर कर दिया गया था।

आपको बता दें कि खालिद दीपक बनकर महिला से मिला था और फिर उसका रेप और धर्मांतरण जबरदस्ती करवाया उसने महिला को जबरदस्ती हिजाब पहनने और गौ मांस खिलाकर उसके धर्म को भ्रष्ट भी किया था जिसके चलते उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Next Story