
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद का 50 हजार...
गाजियाबाद का 50 हजार का इनामी मोनू ढेर, देखें वीडियो
गाजियाबाद :कुछ ही दिनों में दो लोगों की सनसनीखेज हत्या कर आतंक का पर्याय बने 50000 के इनामी बदमाश मोनू चौधरी की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई है। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मियों के भी गोली लगी है।
यह तस्वीर है यूपी के मोस्ट वांटेड अपराधी मोनू उर्फ विशाल चौधरी की। मोनू ने जहां 23 मई में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल कि उनके शोरूम के बाहर ताबड़तोड़ गोली चला कर हत्या कर दी थी वही उससे कुछ दिन पहले नवीन भारद्वाज नाम के बिजली ठेकेदार की भी उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इन दोनों हत्याओं से पूरे इलाके में लोगों में गुस्सा था और पुलिस बैकफुट पर थी। आज पुलिस को जानकारी मिली थी कुछ बदमाश मुरादनगर गंग नहर के पास देखे गए हैं। उसके बाद जब पुलिस कॉम्बिंग कर रही थी तो उसी दौरान मोनू चौधरी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस के 2 कांस्टेबल घायल हुए। जवाबी फायरिंग में मोनू चौधरी के 3 गोली लगी है उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक कुल 2 बदमाश थे जिसमें से एक फरार हो गया। पुलिस को जानकारी मिली थी को मोनू अपनी बहन के घर से जाने के लिए निकला। उसी समय पूरे जिले की पुलिस सतर्क हो गई।
अरुण चंद्रा की रिपोर्ट