गाजियाबाद

दिवाली की शाम गाजियाबाद की हवा हो गई 'जहरीली'

सुजीत गुप्ता
5 Nov 2021 11:38 AM IST
दिवाली की शाम गाजियाबाद की हवा हो गई जहरीली
x

दिवाली की शाम गाजियाबाद की हवा एक बार फिर खतरनाक हो गई एयर क्वालिटी 425 के लगभग पहुंच गया तो वही गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में वसुंधरा में 411, इंदिरापुरम शहर मे 412, लोनी में 470 , संजयनगर में 408 एयर इंडेक्स क्वालिटी रिकॉर्ड में दर्ज है। जो रेड जोन में आता है

माना जा रहा है पटाखे चलने की वजह से हवा दूषित हो गई शहर में सांस लेने में तकलीफ और दिक्कत आ रही है हालांकि गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए थे अगर एयर इंडेक्स क्वालिटी 200 से नीचे रहती है तो ग्रीन पटाखे बेचे जा सकते हैं लेकिन यह लगातार 400 से ऊपर बनी हुई है जो बेहद खतरनाक है उसके बाद भी चोरी-छिपे बाजार में पटाखे बिके हैं जिनका असर वायु प्रदूषण में देखने को मिल रहा है बड़े पटाखे से लेकर छोटे पटाखे तक बाजार में उपलब्ध थे जिन लोगों की पहुंच में पटाखे नहीं है देसी जुगाड़ खोज लिया गंधक पोटाश बाजार में भारी मात्रा में उपलब्ध है और चोरी-छिपे बिक रही है जिसको लोग खरीदकर धमाके बना कर के चला रहे हैं जो पटाखों से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है शहर की हवा में गंधक पोटाश की बदबू आ रही है इसको लेकर पोलूशन कंट्रोल बोर्ड से लेकर के तमाम लोग चिंतित हैं तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस पर नियंत्रण नहीं किया गया जो हानिकारक सिद्ध हो रहा है अगले 2 दिन तक एयर इंडेक्स क्वालिटी के स्तर में गिरावट आ सकती है जो बेहद खतरनाक होगी।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story