गाजियाबाद

सुरेश चंद बंसल की स्मृति में भव्य कवि सम्मेलन 20 नवम्बर को

सुरेश चंद बंसल की स्मृति में भव्य कवि सम्मेलन 20 नवम्बर को
x

गाजियाबाद। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक विभु बंसल के पिता स्व. सुरेश चन्द बंसल की प्रथम पुण्यतिथि पर शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन 20 नवम्बर को होगा।

विभु बंसल ने बताया कि इस अवसर पर स्व. सुरेश चन्द बंसल के काव्य संग्रह "इंद्रधनुष" का विमोचन भी होगा। कवि सम्मेलन कवि नगर स्थित लॉयंस क्लब नेत्र चिकित्सालय के ओडिटोरियम में शाम 5 बजे से शुरू होगा। इसमें कवि विजेंद्र सिंह परवाज़, विनीत चौहान, डाॅ प्रवीण शुक्ल, दिनेश रघुवंशी, राज कौशिक, वागीश दिनकर, रुचि चतुर्वेदी, पीयूष कांति और सतीश वर्धन काव्य पाठ करेंगे।


Next Story