गाजियाबाद

फर्जी फर्मो से 137 करोड़ की GST चोरी, अब तक तीन गिरफ्तार

Sakshi
6 April 2022 9:39 AM IST
फर्जी फर्मो से 137 करोड़ की GST चोरी, अब तक तीन गिरफ्तार
x
गाजियाबाद में केंद्रीय जीएसटी विभाग ने 137 करोड़ की जीएसटी में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में केंद्रीय जीएसटी विभाग ने 137 करोड़ की जीएसटी में एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कारोबारी पर फर्जी फर्मो से 713 से करोड़ों का मुख्य कारोबार पर आईटीसी क्लेम का लाभ लेने का आरोप है।

केंद्रीय जीएसटी विभाग के आयुक्त आलोक झा एवं अपर आयुक्त राकेश गुप्ता ने बताया कि जीएसटी चोरी में गिरफ्तार कारोबारी राजीव शर्मा है। राजीव पर फर्जी फर्मो से कागजों में कारोबार कर 783 करोड़ से अधिक के कारोबार करने के साक्ष्य मिले हैं। इस पर करीब 137 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की गई है। गिरफ्तार कारोबारी के दो साथी कारोबारी को जीएसटी चोरी के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

आयुक्त ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार राजीव शर्मा को मेरठ की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने जीएसटी चोरी अधिनियम के तहत आरोपी राजीव शर्मा को न्यायिक हिरासत में मेरठ जेल भेजने के आदेश दिए।

Next Story