गाजियाबाद

Ghaziabad News :गुलअफशा समीर से बोली , प्लीज मुझे बचा लो आज रात मुझे मेरे भाई और मम्मी इंजेक्शन लगाकर जान से मार देंगे, और फिर सब कुछ खत्म

Shiv Kumar Mishra
3 Nov 2022 10:36 AM IST
Ghaziabad News :गुलअफशा समीर से बोली , प्लीज मुझे बचा लो आज रात मुझे मेरे भाई और मम्मी इंजेक्शन लगाकर जान से मार देंगे, और फिर सब कुछ खत्म
x

गाजियाबाद: "प्लीज मुझे बचा लो आज रात मुझे मेरे भाई और मम्मी इंजेक्शन लगाकर जान से मार देंगे"यह कोई किसी फिल्म का जुमला नहीं है बल्कि गाजियाबाद के घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा मैं रहने वाली 19 वर्षीय गुलअफशा ने अब से कुछ घंटे पहले अपने मित्र को फोन करके यह सब आपबीती बताई और कहा कि मेरा परिवार मुझे आज रात मौत के घाट उतार देगा।

हालांकि लड़की के फ्रेंड ने सोचा कि ऐसे कोई परिवार किसी को नहीं मारता मगर थोड़ी देर बाद ही गुलअफशा की आखरी कॉल अपने फ्रेंड समीर को आई जिसमें गुलफ्शा को मारने का प्रकरण सारा कॉल रिकॉर्ड हो गया हालांकि जब मौके पर गुलफशा के घर देखा गया तो गुलअफशा के परिवार वालों ने नेचुरल डेथ का नाम देकर जल्द ही दफीना करने की तेजी दिखाई।

हालांकि गुलफशा का फ्रेंड समीर ने कोतवाली में तहरीर दे दी है, अब देखना यह होगा कि पुलिस कार्यवाही क्या करेगी या फिर क्या वजह रही जिससे यह मौड़ आया?

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story