- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- महिला सम्बन्धी अपराधो...
महिला सम्बन्धी अपराधो में तत्काल कार्यवाही करना और अपराधो की रोकथाम मेरी प्राथमिकता - अमित पाठक
गाजियाबाद : नवांगतुक पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा पुलिस कार्यालय में पत्रकार बंधुओ व मीडिया कर्मियो के साथ वार्ता की. जिले में कानून का राज कायम करना मेरी प्राथमिकता होगी.
डीआईजी / एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि जिले कानून व्यवस्था का राज कायम करना प्राथमिकता है. अमित पाठक ने कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधो में तत्काल कार्यवाही करने,अन्य अपराधो की रोकथाम, अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त आम जन की शिकायतों पर प्रभावी सुनवाई कर उनके त्वरित निस्तारण करना प्राथमिकता होगी.
आईपीएस अमित पाठक की कार्य करने की शैली भी अलग तरह की होती है. अब तक तैनात रहे जनपदों में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे है. बात आगरा , की यो मुरादाबाद की या फिर भोले की नगरी वाराणसी की सब जगह एक अलग छाप छोड़ी जरुर है. अब देखना यह होगा कि गाजियाबाद की चैन स्नेचिंग , यातयात और छोटी छोटी घटनाओं पर कितना काबू होगा यह तो आने वाला समय ही बतायेगा.