- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- भारतीय किसान यूनियन ने...
भारतीय किसान यूनियन ने दी ट्वीट करके ये बड़ी जानकारी!
दिल्ली की गाजीपुर सीमा पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत अपना कब्जा जमाए हुए है. राकेश टिकैत किसान बिल को वापस कराने के उदेदेश्य से बुलाये गये आंदोलन की अगुवाई कर रहे है.
भारतीय किसान यूनियन के नाम पर कई लोंगों ने फेसबुक पेज और ट्विटर हेंडिल बना रखे है. जिसमें कई पेज और हेंडिल की जिम्मेदारी भारतीय किसान यूनियन नहीं लेती है. न ही उनके द्वारा किसी भी तरह की कही गई बात की भारतीय किसान यूनियन जिम्मेदार होगी.
इस बात की जानकारी भारतीय किसान यूनियन के ट्वीट करके दी है. भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि आवश्यक सूचना है और आप सभी को अवगत कराना चाहूंगा भारतीय किसान यूनियन का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @KisanUnion_BKUहै, #BhartiyaKisanUnion के नाम पर अन्य जो भी टि्वटर अकाउंट संचालित है. एवं स्वयं को अधिकारिक अकाउंट बताते हैं, भाकियू उनकी पृष्टि नहीं करती है.