- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में दरोगा के...
गाजियाबाद में दरोगा के बेटे की पीट पीट कर हत्या, लाइव मौत का वीडियो देखकर हिल जाएंगे आप, कमजोर दिल वाले न देखें
गाजियाबाद के टीला मोड थाना क्षेत्र में रिटायर्ड दरोगा के बेटे की सरेआम पीट पीट कर हत्या कर दी गई। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। हत्या का लाइव वीडियो तो सामने या गया लेकिन समाज में भी इतना डर व्यापात हो गया है कि अब कोई बचाने के लिए भी सामने नहीं आता है।
गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र मे पूर्व दरोगा के पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। देर रात यह हत्या आपस में मामूली विवाद को लेकर की गई, थाना टीला मोड क्षेत्र में युवक की हत्या का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल पर वायरल हो रहा है।
गाजियाबाद में होटल पर गाड़ी की पार्किंग को लेकर देर रात विवाद हुआ। विवाद के बाद एक युवक को जमकर पीटा गया। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक अरुण 35 वर्ष दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा का बेटा था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी। थाना टीला मोड़ का मामला है। गाजियाबाद में अपराध पर चरम सीमा पर पहुंचता दिख रहा है। जहां लुटपाट छिनेटी जैसी घटनाएं कम हुई वहीं इस तरह के मामले अब बढ़े है।
गाजियाबाद थाना टीला मोड़ क्षेत्र मे पूर्व दरोगा के पुत्र की पीट-पीटकर हत्या आपस में मामूली विवाद को लेकर की गई हत्या देर रात का मामला, थाना टीला मोड क्षेत्र में युवक की हत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) October 26, 2022
क्या पश्चिमी यूपी में बुलडोजर का खौफ खत्म, अपराध बेकाबू pic.twitter.com/tzFkvxyF0n