
आईपीएस अधिकारी धर्मेंद्र यादव बने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी

गाजियाबाद: नवागत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने दावा किया कि पासपोर्ट आवेदन कर्ताओं की हर शिकायत का त्वरित समाधान किया जाएगा .उन्होंने साफ किया कि पासपोर्ट प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा.
नवागत IPS ऑफिसर व पासपोर्ट अधिकारी धर्मेंद्र सिंह आज चार्ज ग्रहण करने के उपरांत बार और बेंच के चीफ एडिटर आरिफ शीश महली से अपने कार्यालय में वार्ता कर रहे थे .एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट की लेटलतीफी को संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ सामंजस्य बैठा कर जल्दी कराने का प्रयास कराया जाएगा विदित हो IPS ऑफिसर धर्मेंद्र सिंह इससे पूर्व गाजियाबाद और नोएडा के एसएसपी रह चुके हैं.
केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर उन्हें अब गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है .एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि पासपोर्ट कार्यालय में दलाल लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे किसी व्यक्ति को पकड़वाकर जेल भिजवाया जाएगा जो पासपोर्ट बनवाने के नाम पर दलाली करते हैं .उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर आवेदनकर्ताओं को ना लगाने पड़े ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि एक ही दिन सबका कार्य पूरा हो.
त्वरित निस्तारण में विश्वास रखने वाले मधुर स्वभाव के धनी धर्मेंद्र सिंह ने साफ कहा है कि उनका प्रयास पासपोर्ट प्रक्रिया को सरल सुगम बनाना रहेगा और आवेदनकर्ताओं को बार-बार के चक्कर बाजी से निजात दिलाना रहेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या जनपद सहारनपुर में मुजफ्फरनगर में बने पासपोर्टों का पुणे वेरिफिकेशन कराया जाएगा इस बाबत उन्होंने कहा कि आज उनका पहला दिन है यदि कोई ऐसे निर्देश होंगे तो लोकल स्तर पर कार्य कराया जाएगा कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों स्टाफ द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.
ऑल इंडिया पासपोर्ट एंप्लाइज यूनिट के अध्यक्ष व सचिव द्वारा बुके देकर नवागत पासपोर्ट अधिकारी का स्वागत किया गया इस अवसर पर सचिव जे डी सिंह और अध्यक्ष ललित कुमार व नरेश कुमार द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सहायक पासपोर्ट अधिकारी मनीष कुमार सहित दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे .
