- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में अपरहण कर...
गाजियाबाद के थाना लिंक रोड की रहने वाली एक लड़की का अपहरण करने की खबर मिली है। अपहरणकर्ता अपहरण करके करके पहले दिल्ली ले गए और फिर गाड़ी में जान से मारने की कोशिश 45 मिनट से ज्यादा लड़की को दिल्ली और गाजियाबाद में घुमा कर मारपीट करते रहे। युवक युवती द्वारा शोर मचाए जाने पर बॉर्डर के नजदीक एनएच 9 पर छोड़ के फरार हो गए। इस घटना को अंजाम सिलेरियो गाड़ी में प्रिंस और कुशांक नाम के सवार दो आरोपियों ने दिया था। घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी कुशांक राय और प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था मामला
गाजियाबाद के रुपक मिश्रा प्रार्थी (रुपक मिश्रा) S/O नारायण मिश्रा B-502 डबल स्टोरी ब्रिज बिहार ने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट थाना लिंक रोड गाजियाबाद दर्ज कराई। जिसमें रुपक मिश्रा ने लिखा कि मामला यह है कि मेरा नाम रुपक मिश्रा है मै B-502 डबल स्टोरी ब्रिज बिहार मै रहता हूँ। आज शाम को लगभग 6.30 बजे मेरी बेटी चाँदनी उम्र 20 वर्ष है वह काम से लोट रही थी कि अचानक कोशिक नर्सिंग होम, ब्रिज विहार पुलिया के पास दो लडके जिनके नाम कुशांत S/O दामोदर, निवासी B-459 A ब्रिज विहार व प्रिंस तिवारी S/O राम बादल तिवारी C-485 ब्रिज विहार है वह कार नम्बर DL - 1R-CT 3165 में सवार थे।
उन्होने कार रोककर मेरी बेटी को जबरदस्ती घसीटते हुए उस पर बिठा लिया तथा मेरी बेटी के साथ मारपीट की। जिससे उसका सिर फट गया तथा काफी चोट आई। उसने मेरी बेटी के कपडे फाडे व जबरदस्ती करी । मेरी बेटी ने रास्ते में चिल्लाया तथ अपने आपको बचाने की बहुत कोशिश करी। आते-जाते लोगो ने यह देखा तथा विरोध किया तथा गाड़ी को रुकवाया तथा उन्ही लोगो ने 112 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। 112 नम्बर फर फोन कर पुलिस को सूचना दी। 112 नम्बर गाडी वाले मेरी बेटी को संबधित लिंक रोड थाना लेकर आये।
मेरी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी मे वे योजना विहार ठेके तक लेकर गए। उन्होने शराब भी पी तथा एक ने यह बोला कि उसको पैट्रोल डालकर जला देते है। लाइटर भी निकाला तथा जलाने की कोशिश करी व गाड़ी को लोक कर दिया तथा यह भी धमकी दी कि उनका नाम कही पर नही आना चाहिए वरना वो इसको अबकी बार जिंददा नही छोडेगें। मेरी बेटी की शारीरिक स्थिति खराब हो गई है तथा उसके सर से खून बह रहा है और वह बहुत पीडित है आपसे अनुरोध है कि मामले की पूर्णतया जाँच कर अरोपियो को कड़ी सजा दो । मुझे डर है कि वो मेरी बेटी तथा उसके परिवार वाले हमे मारने की कोशिश करे। अत आवश्यक कार्यवाही करे।
इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।
अरुण चंद्रा