गाजियाबाद

गाजियाबाद : दिवाली की झालर लगते समय हुआ बड़ा हादसा : चौथी मंजिल से गिरकर LIC अफसर की मौत!

Arun Mishra
16 Oct 2022 12:37 PM IST
गाजियाबाद : दिवाली की झालर लगते समय हुआ बड़ा हादसा : चौथी मंजिल से गिरकर LIC अफसर की मौत!
x
मौके से झालर और कुर्सी मिली हैं। आत्महत्या करने की कोई बात सामने नहीं आई है।

गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसायटी में शनिवार सुबह पांच बजे संदिग्ध परिस्थिति में एलआईसी अफसर राकेश कुमार गुप्ता (42) की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि झालर लगाते समय हादसा होना प्रतीत हो रहा है। राकेश एलआईसी की वसुंधरा शाखा में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।

राकेश कुमार गुप्ता गुलमोहर सोसायटी के टावर 15 के फ्लैट नंबर 402 में पत्नी सरिता गुप्ता और दो बेटियों के साथ रहते थे। सरिता गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी एक आठ साल की और एक नौ माह की बेटी है। छोटी बेटी को सुबह करीब पांच बजे वह दूध पिला रही थीं तो उनकी पति भी उठे। इसके बाद वह बालकनी में जाकर झालर लगाने लगे। काफी देर तक उनकी आवाज नहीं आई तो बालकनी में जाकर देखा तो वह नीचे गिरे हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस राकेश को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद से सरिता का रो-रोकर बुरा हाल है। नंदग्राम थाना प्रभारी रमेश सिंह सिद्धू का कहना है कि प्रथम दृष्टया झालर लगाते हुए अनियंत्रित होकर नीचे गिरकर मौत होने की आशंका है। मौके से झालर और कुर्सी मिली हैं। आत्महत्या करने की कोई बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story