- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- नाबालिग बेटी से पिता...
एक पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था| गाजियाबाद की एक अदालत ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत में पीड़िता के बयान और उसकी मां की गवाही अहम रही। मेडिकल रिपोर्ट और मां की गवाही से दोषी को कड़ी सजा मिल सकी। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से चार गवाह पेश किए गए। अदालत ने माना कि अभियुक्त ने बेटी जैसे रिश्ते के साथ विश्वासघात किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुष्कर्म की यह घटना विजयनगर थाना क्षेत्र की है। करीब पांच साल 14 दिसंबर 2017 को शराबी पिता के खिलाफ किशोरी ने थाने में मुकदमा कराया था। बता दें कि पुलिस ने आरोपी दिलीप सिंह को गिरफ्तार कर सात फरवरी 2018 को आरोप पत्र दाखिल किया था। पॉक्सो कोर्ट में शुक्रवार को मामले में अंतिम सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश हर्षवर्द्धन ने साक्ष्यों और गवाहों के बयान पर आरोपी दिलीप सिंह को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये का जुर्माना सुनाया।