- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- मुरादनगर श्मशान घाट...
मुरादनगर श्मशान घाट हादसा: मलबे में दबे 14 साल के अंश ने भाई को किया था फोन.... भैया मुझे बचा लो
गाजियाबाद : रविवार को गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए हादसे में 25 लोगों की जान चली गई। सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार और इंजीनियर के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अफसरों को दिए हैं।वहीँ, इस घटना का ऑडियो सामने आया है. जिसमें 14 साल का एक बच्चा भी मलवे में दवा था तब उसने अपने भाई को फोन किया था.
भैया जल्दी आ जाओ, मुझे बचा लो, श्मशान माट की छत गिर गई है। मैं अंदर दबा हुआ हूं...। ये शब्द 14 साल के उस किशोर अंश आर्य श्मशान घाट के गलियारे की छत गिरने से मलबे में दब गया था। मलबे में दबे अंश ने वहीं से अपने चचेरे भाई को फोन किया और थोड़ी ही देर में उसके परिजन श्मशान घाट पहुंच गए। करीब 35 मिनट बाद अंश को बाहर निकाला जा सका। बदहवास अंश का उस समय का आडियो उसके भाई के फोन में अभी भी मौजूद है।
मुरादनगर में श्मशान घाट की दीवार गिरने से 14 साल का अंश मलबे के नीचे दब गया. सुनिए उसने अपने भाई को फोन लगाकर क्या कहा.#MuradnagarIncident #Audio pic.twitter.com/yFd92f7L53
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) January 6, 2021