- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गंग नहर में डूबे...
गंग नहर में डूबे व्यक्ति को एनडीआरएफ के डीप डाइवर्स ने बचाया
गाजियाबाद: थाना मुरादनगर, गाजियाबाद से अभय पुत्र मनोज कुमार निवासी मोदीनगर के गंगनहर में डूबने की सूचना दिनांक 25 जून को लगभग 13:30 बजे प्राप्त हुई थी। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ से मोहम्मद शकील के नेतृत्व में डीप डाइवर्स की टीम मुरादनगर गंगनहर में अभय को तलाश रही थी।
तभी डीप डाइवर सप्ति राठी की नजर पड़ी कि 100 मीटर दूर नहर में तैर रहा व्यक्ति अचानक डूब गया है। सप्ति राठी ने दौड़कर उस स्थान पर छलांग लगाई और उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला। इस व्यक्ति की पहचान मोदीनगर निवासी विनोद कुमार के रूप हुई, जिसकी नब्ज बंद हो चुकी थी और सांस भी नहीं आ रहा था।
सप्ति राठी के साथी डीप डाइवर अमित कुमार, राजेन्द्र भट्ट, नरेंद्र व प्रदीप शुक्ला ने तुरंत सीपीआर और माउथ टू माउथ देना शुरू किया। करीब तीन मिनट बाद विनोद की सांस आनी शुरू हो गई। 15 मिनट बाद विनोद घटनास्थल से चलकर अपने घर लौट गया। बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने पूरी टीम के प्रयासों की सराहना कर प्रोत्साहन किया है।