- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में घर से...
गाजियाबाद
गाजियाबाद में घर से गायब हुए 13 वर्षीय किशोर को पुलिस ने मात्र 3 घंटे में तलाश कर परिजनों को सौंपा
Shiv Kumar Mishra
6 Sept 2020 1:31 PM IST
x
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 13 वर्षीय किशोर को कड़ी मेहनत से मात्र 3 घंटे में तलाश कर परिजनों से मिलाकर, परिवार को लौटाई खुशीयां..
गाजियाबाद 6 सितंबर 2020 | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु चलाए जा रहे #ऑपरेशनखुशी अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर द्वारा 13 वर्षीय किशोर को कड़ी मेहनत व लगन से मात्र 3 घन्टे में सकुशल बरामद कर लिया।
5 सितंबर को रुद्राक्ष उम्र करीब 13 वर्ष नामक किशोर बिना बताए घर से चला गया था। किशोर के पिता की सूचना के आधार पर थाना कोतवली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अथक प्रयास व लगन से मात्र 3 घंटो के भीतर किशोर को थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर से सकुशल बरामद कर उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस का ह्रदय से धन्यवाद किया।
बता दें कि किशोर की बरामदगी के बाद जिले में पुलिस के सराहनीय कार्य की चर्चा है, हालांकि पुलिस किसी भी गायब हुए बच्चे का पता लगाने का हमेशा भरसक प्रयास करती है।
Next Story