गाजियाबाद

पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेने हेतु भारतीय वायु सेना की कार्यवाही से सर्वत्र हर्ष की लहर - ज्ञानेन्द्र रावत

Special Coverage News
27 Feb 2019 10:04 PM IST
पुलवामा आतंकी हमले का बदला  लेने हेतु भारतीय वायु सेना की कार्यवाही से सर्वत्र हर्ष की लहर - ज्ञानेन्द्र रावत
x

गाजियाबाद। भारतीय वायु सेना के जाँबाज लड़ाकों द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर स्थित आतंक के सबसे बड़े ठिकाने बालासोट को नेस्तनाबूद कर पुलवामा हमले का बदला लेने पर अभय खण्ड -३ के निवासियों ने जबरदस्त खुशी का इजहार किया। उन्होंने स्थानीय पार्षद मीना भंडारी के साथ अभय खण्ड तीन स्थित तिरंगा चौक पर भारी संख्या में पहुंचकर वायुसेना की बहादुराना कार्यवाही पर हर्ष व्यक्त किया।

अपने वक्तव्य में ज्ञानेन्द्र रावत ने कहा है कि भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाही से पाकिस्तान को सख्त संदेश जायेगा और यह भी कि भविष्य में वह आतंकियों को शह-समर्थन देना बंद कर दे अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। वैसे इतना तय है कि जब तक जैश सरगना मसूद अजहर नहीं मारा जाता तब तक हमारा बदला पूरा नहीं होगा।

वहां से जनसमूह भारतीय वायु सेना जिन्दाबाद, पुलवामा के शहीद अमर रहें, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, पुलवामा के शहीद जवानों का बलिदान याद रहेगा हिन्दुस्तान, भारत माता की जय ,पाकिस्तान मुर्दाबाद,पाकिस्तान होश में आज के नारे लगाता हुआ अभय खण्ड परिसर में ढोल बाजे के साथ पटाके-आतिशबाजी छोड़ते घूमते हुआ, नाच-गाते हुआ अंत में फिर तिरंगा चौक पहुंचा। तिरंगा चौक पर उपस्थित लोगों ने इस साहसिक बदले की कार्यवाही के लिए भारत सरकार, भारतीय वायु सेना और इसके रणनीतिकारों को कोटिश: बधाइयां दी और मिठाईयां बाटी।

इस अवसर पर मीना भंडारी, पार्षद, भगवान सिंह, कुलदीप दीक्षित, कमल लखेड़ा, जयश्री सिन्हा,वी एन सारस्वत, आई एस राना, सी एम शर्मा, दिनेश यादव, आर के सिंह, प्रदीप तोमर, संजय सिंह,आर के सैनी, एस के चौहान, मनोज भिण्डा, मुकेश चन्द्रा, डा अमित शर्मा, गोपाल शर्मा, रवीन्द्र रतूड़ी, चंदन गोसाईं, खजान पंत,लक्षमण वोहरा, महेन्द्र काण्डपाल,अनिका भंडारी, रेखा थपलियाल, कमला रावत, लक्ष्मी रावत, भास्कर सिंह, यूनुस खान, एस एस बदौनी, श्रीमती एस अहलूवालिया, अभिषेक श्रीवास्तव,प्रो महेश कुमार, सी बी सिंह, भगवती जुयाल, सुरेन्दर सिंह नेगी,अनिल रतूड़ी,मनुज प्रताप सिंह, अनुज प्रताप सिंह, नीतू तोमर, राजेन्द्र सिंह, अमनदीप कौर, जायस मैथ्यू, एवं लेखक, वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद, अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति ज्ञानेन्द्र रावत मौजूद रहे।

Next Story