- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- मुजफ्फरनगर सड़क हादसे...
गाजियाबाद
मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में मृतक सिपाही अजय वत्स के परिजनों से मिले राकेश टिकैत, दी सांत्वना
Arun Mishra
1 April 2021 2:17 PM IST
x
जनपद मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा कर सड़क पर पलट गई जिसमें 3 पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गयी
किसान नेता राकेश टिकैत आज मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मृतक सिपाही अजय वत्स के घर गांव जावली, लोनी (गाजियाबाद) पहुंचे और मृतक सिपाही के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
आपको बतादें जनपद मुजफ्फरनगर में एक तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा कर सड़क पर पलट गई. इस दुर्घटना में कार में सवार तीन पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. यह दर्दनाक दुर्घटना मंसूरपुर-पुरबलियान मार्ग पर हुई. दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों कॉन्स्टेबल के नाम प्रदीप, नरेश और अजय हैं.
घायल दोनों पुलिसकर्मियों परवेश और नरेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
कॉन्स्टेबल प्रदीप और परवेश पहले मंसूरपुर थाने में तैनात थे, जिनकी अब पोस्टिंग बिजनौर में हो गई थी. यह दोनों बिजनौर से होली मनाने के लिए मंसूरपुर आए हुए थे.
Next Story