- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- रालोद ने लगाया युवा...
रालोद ने लगाया युवा चेहरे पर दाव,सुमित को बनाया महानगर उपाध्यक्ष
गाजियाबाद। विभिन्न राजनीतिक दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में रालोद ने भी अपनी पार्टी का विस्तार और पदाधिकारियों की नियुक्ति आरंभ की है। इस कड़ी में रालोद के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भोले ने सुमित चौधरी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी ने कहा कि निश्चित रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल एक बड़ी सफलता अर्जित करने वाला है। देश की जनता ने देख रही है कि मौजूदा भाजपा सरकार किस तरह से किसानों के आंदोलन को रोकने का काम कर रही है। ऐसे में किसानों सहित सभी समुदाय के लोग राष्ट्रीय लोकदल को भारी समर्थन दे रहे हैं। जिसका नतीजा आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुमित चौधरी बेहद ऊर्जावान और शानदार नेतृत्व क्षमता वाले नेता हैं। जिनको पार्टी ने महानगर उपाध्यक्ष बनाने का फैसला किया है। निश्चित रूप से सुमित चौधरी की जिम्मेदारी का पूर्ण परिश्रम के साथ निर्वहन करेंगे। वही इस मौके पर नवनियुक्त महानगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा उन पर जताया है उसे निभाने का वह पूर्ण प्रयत्न करेंगे और उनके विश्वास पर खरे उतरेंगे। शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया और युवाओं ने सुमित चौधरी का बहुत जोरदार स्वागत भी किया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी, गोलू बजरंगी, भूपेंद्र सिंह रावत, रिंकू गौतम, मोनू चौधरी ,सिद्धार्थ राठी, प्रांजल रावत, ललित रावत, विपुल चौधरी, अजीत, शिवम चौधरी, अमित चौधरी, गर्वित रावत, आयुष चौधरी, अक्षय डागर, सचिन कश्यप, मिथुन गौतम, विक्रांत चौधरी उर्फ टिंकू, दीपक चौधरी, जयदेव, सतीश कुमार,डॉ अरविंद,अंकुर डागर, जयवीर आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।