- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में बच्चों...
गाजियाबाद में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 छात्र घायल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। आनन फानन में वहाँ मौजूद व्यक्तियों ने घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला।
गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी के मीरपुर हिंदू गांव में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें करीब 6 छात्र घायल हो गए। बस में 20 छात्र सवार थे। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्कूल बस को बैक करने के दौरान बस पलट गई।
ट्रॉनिका सिटी के मीरपुर हिंदू गांव के पास बस पलट गई। यह घटना करीब 9 बजे की है जब यह बस बैक की जा रही थी तभी गढ्डे में जाकर पलट गई। यह बस ट्रॉनिका सिटी इलाके के डीडब्लूपीएस स्कूल की तो जो सुभानपुर गाँव में है। बच्चों में किसी की भी हालत बहुत ज्यादा नाजुक नहीं बच्चे सभी प्राथमिक चिकित्सा के बाद अपने अपने घर चले गए है।