- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद के एक फ्लैट...
गाजियाबाद के एक फ्लैट मे हो रहा सेक्स रेकेट का संचालन, मौके पर पहुंची पुलिस 5 युवक और 5 युवतियाँ इस हालत में मिले!
ग़ाज़ियाबाद पुलिस इस समय सेक्स रैकेट को लेकर बड़ी सख्त नजर आ रही है। इसके चलते शहर मे शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक्सटेंशन दो में संडे मार्केट रोड पर एक फ्लैट में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से संचालिका समेत छह महिलाओं व पांच पुरुषों को पकड़ा गया। पुलिस ने फ्लैट से पास से आपत्तिजनक सामग्री, सात मोबाइल और 56 सौ रुपये बरामद किए हैं।
मोबाइल पर करते थे संपर्क, व्हाट्सअप पर भेजते थे फोटो...
पुलिस की जांच में सामने आया है कि परिचित ग्राहकों को वाट्सएप पर युवतियों की फोटो भेजी जाती थी। फिर उन्हें फ्लैट पर बुलाया जाता था। प्रति ग्राहक एक हजार रुपये लिए जाते थे। इसमें से 500 रुपये महिला को और पांच सौ रुपये संचालिका खुद रखती थी। पकड़े गए युवक दिल्ली, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, शालीमार गार्डन के हैं। इसमें साफ्टवेयर इंजीनियर और निजी कंपनी कर्मी भी शामिल हैं।