गाजियाबाद

लड़ें, झगड़ें, भिड़ें, काटें, कटें, शमशीर हो जाएँ, सियासत चाहती है, हम-ओ-तुम कश्मीर हो जाएँ, देखिये वीडियो

Shiv Kumar Mishra
15 Aug 2020 5:11 AM GMT
लड़ें, झगड़ें, भिड़ें, काटें, कटें, शमशीर हो जाएँ, सियासत चाहती है, हम-ओ-तुम कश्मीर हो जाएँ, देखिये वीडियो
x

कवि की कलम की धार समाज को बाँटने के लिए नहीं, जोड़ने के काम आती है। 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व-संध्या पर युवा कवि प्रबुद्ध सौरभ का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक महत्वपूर्ण मुद्दे की ओर देश का ध्यान दिलवाने की कोशिश कर रहे हैं।

लड़ें, झगड़ें, भिड़ें, काटें, कटें, शमशीर हो जाएँ

बँटें, बाटें, चुभें इक दूसरे को, तीर हो जाएँ

मुसलसल क़त्ल-ओ-ग़ारत की नई तस्वीर हो जाएँ

सियासत चाहती है हम ओ तुम कश्मीर हो जाएँ

सियासत चाहती है नफरतों के बीज बो जाए

कि हिन्दी और उर्दू किस तरह तक़्सीम हो जाए

सियासत जानती है किस तरह हम पर करे काबू

वो 'इंसाँ' मार कर कर दे तुम्हें मुस्लिम मुझे हिन्दू

ज़रा ठन्डे ज़हन से मुद्द-आ ये सोचने का है

तेरी मेरी लड़ाई में मुनाफा तीसरे का है

सियासत की बड़ी लाठी से मारी चोट हैं हम तुम

न तुम मुस्लिम, न मैं हिन्दू, महज़ इक वोट हैं हम तुम

तो आख़िर क्यों हम उनका हासिल-ए-तदबीर हो जाएँ

सियासत चाहती है हम-ओ-तुम कश्मीर हो जाएँ

अभी भी वक़्त है, बाक़ी मुहब्बत की निशानी है

अभी गंगा में धारा है, अभी जमना में पानी है

अभी अशफ़ाक़-बिस्मिल की जवानी याद है हमको

अभी अकबर की जोधा की कहानी याद है हमको

अभी रसखान के कान्हा भजन घुलते हैं कानों में

अभी खुसरो के होली गीत सजते हैं दालानों में

अभी शौक़त दीवाली में मिठाई ले के आता है

अभी दीपक अज़ादारी में मातम भी मनाता है

अभी भी वक़्त है, ऐसा न हो सब भूल कर हम-तुम

बदी के इक विषैले ख़्वाब की ताबीर हो जाएँ

सियासत चाहती है, हम-ओ-तुम कश्मीर हो जाएँ



Next Story