- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में स्पा...
गाजियाबाद
गाजियाबाद में स्पा सेंटर पर छापा, तीन लड़कियों समेत दो युवक पाँच कंडोम के पेकेट समेत गिरफ्तार
Desk Editor Special Coverage
20 Nov 2022 4:52 PM IST
x
गाजियाबाद जिले के कविनगर कोतवाली इलाके में राजनगर आरडीसी में संचालित स्पा पर पुलिस ने छापा डाला है। इस छापे की भनक स्पा संचालक को नहीं लगी। जिसके चलते मौके से तीन लड़कियों समेत दो युवक गिरफ्तार हुए है।
क्षेत्राधिकारी रितेश पाण्डेय ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस अनैतिक देह व्यापार को लेकर लगातार रोकने के लिए कृत संकल्पित है। इसी को लेकर मिली जानकारी के अनुसार आरडीसी स्तिथ सॉफ्ट टच थाई मसाज सेंटर पर अनैतिक देह व्यापार करने और कराने वाले तीन महिला और दो पुरुष पकड़े गए।
उन्होंने बताया कि अभियुक्ता और अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि अनैतिक देह व्यापार से कमाई गई रकम से वो अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इनके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया के मुतबिक कार्यवाही की जा रही है।
Desk Editor Special Coverage
Next Story