गाजियाबाद

निर्दय सौतेली मां ने बेटे को पहुंचा मौत के घाट, पत्थर से शव को बांधकर सेफ्टी टैंक मे लगाया ठिकाने

Shiv Kumar Mishra
16 Oct 2023 8:02 PM IST
निर्दय सौतेली मां ने बेटे को पहुंचा मौत के घाट, पत्थर से शव को बांधकर सेफ्टी टैंक मे लगाया ठिकाने
x
पुलिस ने जब घर में तलाश किया तो घर के अंदर बने सेफ्टी टैंक में पत्थर से बधा शव बरामद हुआ है.

गाजियाबाद (अरुण चंद्रा) : दिल्ली से सटे गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी का जहां रविवार को 12 वर्षीय शब्द उर्फ शबबी अचानक गायब हो गया. इसके बाद परिवार ने आसपास में उसकी तलाश में काफी प्रयास किया जब उसका कुछ पता नहीं लगा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाश में का प्रयास किया और उसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई और आसपास मे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगी.

इसी दौरान पुलिस ने घर के सामने लगे कैमरे को जब गौर से देखा तो पता चला कि शब्द घर के अंदर ही है और उसके बाद पुलिस ने जब घर में तलाश किया तो घर के अंदर बने सेफ्टी टैंक में पत्थर से बधा शव बरामद हुआ है.

सुनिए इस पर एसीपी मोदीनगर ने क्या कहा-


Next Story