गाजियाबाद

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक वायुसेना स्थल हिण्डन मे बापू और जी नेताजी के विचारों पर वेबीनार का सफल आयोजन

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक वायुसेना स्थल हिण्डन मे बापू और जी नेताजी के विचारों पर वेबीनार का सफल आयोजन
x

गाजियाबाद। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक वायु सेना स्थल हिण्डन मे गाँधी जी और नेताजी के विचारों पर वेबीनार का आयोजन किया गया।जिसका मुख्य उद्देश्य बापू और नेताजी के वैचारिक विरासतों से छात्रों को अवगत करना था।

वेबीनार की मुख्य अतिथि प्रख्यात लेखिका,समाज सेवी, सम्पादक,गाँधीवादी विदुषी सुजाता चौधरी थीं। जिनका औपचारिक स्वागत विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति शोभा शर्मा ने किया।सुजाता चौधरी ने अपने वकतव्य मे यह कहा कि बापू और नेताजी जैसे महान व्यक्तित्व विरले होते हैं। भूतोना भविष्यति...

"बापू और नेताजी जैसा ना कोई इतिहास मे हुआ था और ना कोई भविष्य मे होगा।" साथ ही विद्यालय के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि"स्तरीय पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें"

मंचसंचालन वरिष्ठ शिक्षिका अंजुबाला त्रेहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम से जुड़े सभी छात्रों ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना।धन्यवाद ज्ञापन कुमुद रंजन झा द्वारा किया गया विद्यालय परिवार के सभी विद्वान शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थित बनी रही।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story