- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद के...
गाजियाबाद
गाजियाबाद के इंदिरापुरम की नीहो स्कॉटिश सोसायटी अजय नाम के युवक की संदिग्ध मौत
Shiv Kumar Mishra
22 Nov 2020 6:26 PM IST
x
Ghaziabad- गाजियाबाद महानगर के इंदिरापुरम इलाके की नीहो स्कॉटिश सोसायटीअजय नाम के युवक की संदिग्ध मौत हो गई. युवक की मौत से नीहो स्कॉटिश सोसायटी में हडकम्प मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक नीहो स्कॉटिश सोसायटी के फ्लैट में अजय नाम के युवक का शव मिला. युवक अजय बीते 3 दिन से एक लड़की के साथ फ्लैट में था. कल रात गुरुग्राम की एक पार्टी में दोनों गए थे. आज सुबह लड़की फ्लैट में शव छोड़कर फरार हो गई. कैब ड्राइवर और लड़की शव छोड़कर फरार हुए है.
फिलहाल हत्या किस हक लडकी के इर्द गिर्द घूम रही है. पुलिस कैब ड्राइवर और लड़की की तलाश में जुटी हुई है.
Next Story