गाजियाबाद

Ghaziabad News: कानोसा कान्वेंट से कक्षा 4 की छात्रा का अपरहण करने स्कूल पहुँचा संदिग्ध व्यक्ति हुआ कैमरे में कैद

Shiv Kumar Mishra
29 Jan 2023 5:37 PM IST
Ghaziabad News: कानोसा कान्वेंट से कक्षा 4 की छात्रा का अपरहण करने स्कूल पहुँचा संदिग्ध व्यक्ति हुआ कैमरे में कैद
x
स्कूल प्रबंधन की सजगता से संदिग्ध व्यक्ति की कोशिश हुई नाकाम

गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने एक बार फिर साबित किया कि उनके लिये प्रत्येक छात्र - छात्रा एवम अभिभावक की पीड़ा कितनी महत्वपूर्ण है मामला है विजय नगर के कानोसा कान्वेंट स्कूल का जहां अभिभावक नरेश कुमार जिनकी बेटी कक्षा 4 में पढ़ती है दिनाँक 23-01-2023 को एक संदिग्ध व्यक्ति जिसने स्कूल रिसेप्शन पर अपना नाम आदित्य शर्मा बताया ने कहा कि छात्रा के पिता ने बेटी को घर ले जाने के लिये मुझे भेजा है इसलिये आप छात्रा को बुला दीजिये और कहा कि चाहे तो आप मेरे फोन से इनके माता पिता से बात कर लीजिये.

जिस पर स्कूल रिसेप्शन पर मौजूद शिक्षिका ने बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुये कहा कि हमारे पास पैरेंट का नंबर है हम अपने फोन से बात करते है और उन्होंने छात्रा के पिता नरेश कुमार को फोन मिलाते हुये संदिग्ध व्यक्ति का परिचय देते हुये पूछा कि क्या आपने इस व्यक्ति को अपनी बेटी को स्कूल लेने को भेजा है इतना सुनते ही बेटी के पिता की जमीन पैरों के नीचे से निकल चुकी थी क्योकि उन्होंने किसी को भी बेटी को स्कूल से लेने के लिए नही भेजा था उन्होंने कहा में तुरन्त स्कूल आ रहा हूँ जैसे ही स्कूल प्रबंधन और पैरेंट के बीच वार्ता समाप्त हुई यह संदिग्ध व्यक्ति स्कूल परिसर से फरार हो चुका था लेकिन स्कूल रिसेप्शन पर मौजूद शिक्षिका की सजगता से कक्षा 4 की छात्रा की जान बच चुकी थी और अब यह छात्रा अपने माता पिता के पास सुरक्षित है लेकिन इस घटना से माता पिता बुरी तरह भयभीत है इसके बाद अगले दिन छात्रा के पिता द्वारा स्कूल प्रबंधन से वीडियो फुटेज लिया गया जिसमें यह संदिग्ध व्यक्ति साफ नजर आ रहा है

इसके बाद अभिभावक ने सारा प्रकरण गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को बताया गया जिसका तत्काल सज्ञान लेते हुये पहले तो छात्रा के पिता द्वारा विजय नगर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र दिलवाया गया और उसके बाद गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की टीम ने सोसल मीडिया के सशक्त माध्य्म ट्विटर पर गाजियाबाद कमिश्नर अजय मिश्रा जी और उत्तर प्रदेश के डीजीपी को शिकायत पत्र और विडियो फुटेज डालते हुये संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ सख्त कार्यवाई करने की अपील की पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को समझते हुये तत्काल ट्विटर पर की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुये जांच शरू कर दी है जहाँ विजय नगर की एसीपी अंशू जैन जी ने जीपीए के ट्विटर पर वीडियो के माध्य्म से अपने बयान को टैग करते हुये अतिशीघ्र कार्यवाई का भरोसा दिया है.

वही गाज़ियाबाद के डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल जी ने भी शिकायत पर तत्काल कार्यवाई के लिए विजय नगर थाना प्रभारी को लिखा है जिसके लिये गाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और अनिल सिंह ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया है और उम्मीद जताई है कि गलत मंशा से आया यह व्यक्ति जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होगा और छात्रा के माता पिता भय मुक्त हो सकेंगे जीपीए की अध्य्क्ष सीमा ने सभी जिले के सभी स्कूल प्रबन्धको से अपील की है कि जिस प्रकार कानोसा कॉन्वेंट की शिक्षिका ने सतर्कता और सजगता दिखाते हुये छात्रा को बड़े खतरे से बाहर निकाला है इसी प्रकार इस घटना का सज्ञान लेते हुये जिले के अन्य स्कूल भी सजगता दिखाए और किसी भी बाहरी व्यक्ति को स्कूल में पढ़ने वाले छात्र- छात्रा को घर जाने की अनुमति न दे और स्कूल के नियमो में और सख्ती लाये । जीपीए के प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने कहा कि कानोसा कान्वेंट की शिक्षका को उनकी सजगता और बुद्धिमता का परिचय देकर छात्रा को एक बड़े संकट और अनहोनी से बाहर निकालने के लिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन सम्मानित करेगी ।

Next Story