- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में एक पंखे...
गाजियाबाद में एक पंखे से लटके थे पति पत्नी के शव, इंदिरापुरम के मकनपुर गाँव की घटना
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के मकनपुर गांव में अचानक उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया।जब लोगों को किराए के मकान में रह रहे पति पत्नी का शव 1 ही पंखे से लटके होने की सूचना मिली।
रामकुमार नाम का शख्स अपनी पत्नी और बेटे के साथ मकनपुर गांव में किराए के मकान में रहता था और दोनों पति पत्नी खोड़ा कॉलोनी में नौकरी करते थे।सोमवार को सुबह जब आसपास के कमरों में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने कमरा बंद देखा ,तो उन्हें कुछ शक हुआ। जिसके बाद खिड़की से झांक कर देखा गया तो दोनों के शव पंखे से लटके हुए थे!
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अंशु जैन ने बताया कि मकनपुर के रहने वाले लोगों ने सूचना दी, कि गांव में किराए पर रह रहे एक पति पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और गहनता से कई पहलू पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में माना जा रहा है, कि दोनों ने ही आत्महत्या की है।