- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- देश तेजी से बन रहा है...
देश तेजी से बन रहा है विश्व की महाशक्ति-संजीव शर्मा
गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल साहिबाबाद विधानसभा और भारत विकास परिषद द्वारा आज 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर ध्वजारोहण का प्रोग्राम व्यापार मण्डल कार्यालय पर हुआ जोकि प्रवीण भाटी अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मंडल साहिबाबाद विधान सभा के अध्यक्षता में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष भाजपा तथा व्यापार मंडल साहिबाबाद विधान सभा के संरक्षक संजीव शर्मा रहे जबकि हरि ओम कसाना, और पंकज त्यागी और भारत विकास परिषद के संरक्षक सी एल बरेजा द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि आज पूरा राष्ट्रीय नहीं बल्कि पूरा विश्व भारतवर्ष की आजादी का जश्न मना रहा है दिल्ली से लेकर वाशिंगटन तक भारत की आजादी के चर्चे हैं और आजादी का जश्न जमकर मनाया जा रहा है भाजपा सरकार में हमने अभूतपूर्व तरक्की की है और राष्ट्र विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में प्रवीण भाटी द्वारा समस्त मुखय अतिथियों का पटका पहनकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेश जादोन और विकास चुघ द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद से श्री सीएल बरेजा जी श्री अनिरुद्ध अग्रवाल श्री एमपी अरोड़ा श्री अरुण शर्मा श्री अमित गुप्ता श्री दिनेश गुप्ता, बीके वर्मा शैदी, , महिला संयोजिका श्रीमती निशी शर्मा एवं परिषद के अन्य सदस्य के साथ व्यापार मंडल की तरफ से अशोक गुप्ता आटे वाले अनिल जुल्का, नरेश चौहान, आशीष भारद्वाज, दीपक गर्ग, कपिल मल्होत्रा,रोबिन भड़ाना, गौरव श्रीवास्तव,उमाशंकर शर्मा, राजीव निझावन, विनोद निझावन, हरमीत बक्शी, महिपाल बैंसला,राजीव भसीन,सुशील शर्मा, बी डी शर्मा, मास्टर परवीन शर्मा, कुलदीप कसाना,समीर शर्मा देवेंद्र अरोरा,राहुल वर्मा आदि मौजूद रहे।