- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- एनसीआर क्षेत्र में...
एनसीआर क्षेत्र में ट्रक्टर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, चार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर बरामद
गाजियाबाद जिले समेत एनसीआर क्षेत्र में ट्रक्टर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया. इस घटना का खुलासा करते हुए सीओ सदर प्रभात कुमार ने बताया कि 4 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से एक ट्रैक्टर मय ट्राली व अवैध असलाह बरामद किये गये.
21 फरवरी रात्रि में गोविन्दपुरम से एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली चोरी हुआ था जिसके सम्बन्ध में वादी मंजीत सिह निवासी गोविन्दपुरम द्वारा थाना मसूरी पर केस अज्ञात लोंगों के खिलाफ दर्ज कराया. थाना मसूरी पुलिस द्वारा 24 घण्टों में उक्त मुकदमे का खुलासा करते हुए आज समय करीब 03.10 बजे निगरावठी चौराहा से 4 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर ट्रक्टर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफास किया है. जिसके कब्जे से संबंधित चोरी का एक ट्रैक्टर मय ट्राली व एक तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 चाकू बरामद हुए है.
अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है. इस घटना का चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.