- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में 31 मई तक...
गाजियाबाद में 31 मई तक लागू रहेंगे लॉकडाउन के नियम, डीएम ने दिया आदेश
गाजियाबाद के डीएम ने आदेश दिया है कि जिले में 31 मई तक लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे. कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया जूझ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक 46433 हजार पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 1568 मरीज दम तोड़ चुके हैं. 12727 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 35 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 2 लाख 50 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
ग्रेटर नोएडा में 5 जमातियों को गिरफ्तार किया गया है. क्वारंटीन का समय पूरा होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनके खिलाफ IPC की धारा 188, 269 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. सभी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. ये मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर का है.
दिल्ली स्थित सेना के आरआर हॉस्पिटल में 24 लोगों (सर्विंग और रिटायर्ड सैन्यकर्मियों) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
नौसेना ने दो सेलर्स को संक्रमित पाए जाने के बाद INS नेताजी सुभाष के 160 सेलर्स और ऑफिसर्स को क्वारंटीन किया है.