- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में प्रेमिका...
गाजियाबाद में प्रेमिका की शादी की खबर सुनकर प्रेमी ने खुद को लगाई आग, अब आई वजह सामने
गाजियाबाद जिले में आज एक नया मामला सामने आया है। जहां प्रेमिका का रिश्ता कहीं और तय होने पर बुधवार शाम नंदग्राम इलाके में युवक ने आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। शादी की सूचना पर वह प्रेमिका के घर पहुंच गया और जान देने की कोशिश की। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजस्थान में हनुमानगढ़ निवासी संजय (28 साल) की वहीं पर कविता नामक युवती से मुलाकात हुई। कविता के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। इधर, कविता का परिवार गाजियाबाद में नंदग्राम थाना क्षेत्र की दीनदयाल पूरी में आकर रहने लगा तो संजय भी राजस्थान से दिल्ली में आकर बस गया।
कविता का रिश्ता उसके परिजनों ने कहीं और तय कर दिया है। संजय को सूचना मिली थी तो उसके घर पहुंच गया और तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। आग देख वहां हड़कंप मच गया। मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझा दी। इतने में पुलिस वहां पहुंच गई और झुलसे संजय को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, संजय करीब 10–12 फीसदी झुलसा है। नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया, शादी समारोह शांतिपूर्वक चल रहा है।