गाजियाबाद

युवक की हाथ पैर बांधकर पीट पीट कर निर्मम हत्या

Special Coverage News
14 Jun 2019 1:15 PM IST
युवक की हाथ पैर बांधकर पीट पीट कर निर्मम हत्या
x

मोदीनगर : मोदी पेंट फैक्ट्री में 35 वर्षीय युवक पिन्टू की लाठी डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह हत्या की. इतना ही नहीं पीटते हुए की वीडियो बनाकर वायरल भी कर डाली चोरी करने का जिक्र वीडियो में कहा जा रहा है मजदूर पिन्टू पुत्र देवी सिंह बैगवाबाद निवासी है. मजदूरी के लिए फैक्ट्री परिसर में गया था.

पुलिस को शाम को सूचना मिली तेलमिल गेट मोदी पेंट परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही मोदीनगर कोतवाली प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंच. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही परिजन व दर्जनों लोगो का आरोप है कि पिंटू मजदूरी करने फेक्ट्री परिसर में गया था. एकत्रित लोगो ने थाने का घेराव कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे.

Next Story