गाजियाबाद

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का हुआ जबरदस्त स्वागत

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में विजयी प्रत्याशियों का हुआ जबरदस्त स्वागत
x

गाजियाबाद। ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चारों सीटों पर विजय प्राप्त की है। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद रजापुर और मुरादनगर ब्लॉक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रेनू चौधरी के पति राहुल डैनी तथा मुरादनगर ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी भाजपा कार्यालय पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर विधायक अजीत पाल त्यागी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस जीत से भारतीय जनता पार्टी का ना केवल जिले में बल्कि प्रदेश में कद बढ़ा है


महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत निश्चित रूप से प्रदेश सरकार के हाथ मजबूत करेगी सभी कार्यकर्ताओं ने जितनी निष्ठा और लगन से इस चुनाव में सहयोग किया मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं इस अवसर पर दोनों नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

इस स्वागत कार्यक्रम में बॉबी त्यागी, यशपाल पहलवान, संजीव चौधरी, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, धीरज शर्मा, हेमंत चौहान, पंकज भारद्वाज, विकास डागर, विपिन चौधरी, अमरीश त्यागी, अनुज प्रधान, सुनील प्रधान, सुबोध प्रधान, वरुण प्रधान, विनय शैली, उपदेश प्रधान, प्रवीण राठी, अश्वनी शर्मा, विपुल अग्रवाल, नीरज गोयल आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

Next Story