- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- कल मुख्यमंत्री को काले...
कल मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाएगी सपा महिला सभा की टीम गाजियाबाद में!
गाजियाबाद। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड शो करने गाजियाबाद आ रहे हैं। ऐसे में जहां भाजपा की पूरी टीम उनके स्वागत की तैयारी कर रही है। वही मजबूत विपक्ष के तौर पर सामने आ रही। समाजवादी पार्टी की महिला सभा की टीम मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।
इसी क्रम में सपा कार्यालय पर मीडिया से बात करते हुए सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव रश्मि चौधरी और उनकी टीम ने बताया कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काले झंडे दिखाने का काम किया जाएगा क्योंकि भाजपा शासन में महिला उत्पीड़न तेजी से बढ़ा है और महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं।
ऐसे में समाजवादी पार्टी की महिला सभा टीम मुख्यमंत्री को बीच रोड पर काले झंडे दिखाएगी। गौरतलब है कि इस मौके पर वरिष्ठ नेत्री मधु चौधरी दुर्गेश चौधरी पुष्पा शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।