- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Watch Vedio Ghaziabad:...
Watch Vedio Ghaziabad: गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जा रही ट्रेन में लगी आग
Ghaziabad News Ghaziabad Latest News, Ghaziabad Hindi News, Ghaziabad Hindi News Headlines
Ghaziabad News Ghaziabad Latest News, Ghaziabad Hindi News, Ghaziabad Hindi News Headlines गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी ईएमयू ट्रेन के कोच में आग लग गई। यकायक लगी आग से घबराये हुए यात्रियों ने कोच से कूदकर जान बचाई। गाड़ी में आग लगने से भगदड़ मच गई। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और गनीमत रही आग फैली नहीं और इसकी चपेट में कोई यात्री नहीं आया। कोच के ऊपर की तरफ आग लग गई थी। कोच बुरी तरह जल रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक गाज़ियाबाद से नई दिल्ली EMU ट्रैन पर पेंट का डिब्बा गिरने के चलते आग लग गई। FOB पर पेंट करने के दौरान कोच के ऊपर पेंट का डिब्बा गिरा था। जिससे ट्रैन की छत के हिस्से में आग लग गई। आग लगी देखकर लोगो मे हड़कंप मच गया ।
आग की जानकारी जैसे ही रेल विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को लगी आनन फानन में फायर टेंडर मगाई और आग को बुझाया गया। आग बुझने के बाद ट्रैन को दिल्ली रवाना किया गया।
देखिए वीडियो
अरुण चंद्रा