गाजियाबाद

सफाई इस्पेक्टर एवं सुपरवाइजर से परेशान सफाईकर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश

Arun Mishra
16 Nov 2021 10:04 AM IST
सफाई इस्पेक्टर एवं सुपरवाइजर से परेशान सफाईकर्मी ने की आत्महत्या की कोशिश
x
पुलिस ने आत्महत्या की कोशिश को किया विफल सफाई कर्मी ने लगाया मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप

गाजियाबाद के मोदीनगर नगर पालिका में तैनात एक सफाई कर्मी ने की आत्हत्या की कोशिश की. बता दें मनोज कुमार पुत्र माई चंद निवासी चूनाभट्टी ने आरोप लगाया कि विकास कुमार जो वार्ड नं 12 का सफाई कर्मियों का सुपर वाइजर है. आये दिन मनोज से गालीगलौज करता है. इतना ही नही सुपरवाइजर ने एक महिला के साथ मिलकर मनोज पर छेड़ छाड़ का भी आरोप लगा दिया मनोज ने परेशान होकर इस बात की शिकायत सफाई इस्पेक्टर मुरारी लाल से की लेकिन मुरारी लाल ने भी मनोज को धमका कर ऑफिस से भगा दिया.

इन सभी बातों से परेशान मनोज मानसिक परेशानी हुई जिससे मनोज ने नगरपालिका के सामने आत्मदाह का प्रयत्न किया लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते आत्मदाह की कोशिश को विफल कर दिया. पुलिस ने मनोज को अपने कब्जे में ले सारी बातों से रूबरू होकर जांच प्रक्रिया शुरू की. उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ द्वारा यह भी मांग की गई है कि सफाई स्पेक्टर मुरारीलाल सूर्यवंशी को जल्द ही पद से हटाकर दूसरा सफाई इंस्पेक्टर पर लाया जाए नहीं तो वह कल से अनिश्चितकाल धरने पर बैठेंगे.

पीड़ित मनोज कुमार



Next Story