गाजियाबाद

Ghaziabad News:गाजियाबाद के वेव सिटी में दो लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या

Shiv Kumar Mishra
21 April 2022 9:14 AM IST
Ghaziabad News:गाजियाबाद के वेव सिटी में दो लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात डबल मर्डर हो गया। कविनगर सेक्टर-चार स्थित वेव सिटी में दो लोगों की गोली लगी लाश एक प्लॉट के पास पड़ी मिली है। घटनास्थल से पुलिस को आठ कारतूस और खोखे बरामद हुए हैं।

दोनों मृतकों की पहचान जितेंद्र (33 साल) और हरेन्द्र चंदेला (32 साल) थाना बादलपुर (ग्रेटर नोएडा) के रूप में हुई है। दोनों के शरीर पर गोलियों के कई निशान हैं। एसएसपी मुनीराज , एसपी सिटी निपुण अग्रवाल और कविनगर थाने का पुलिस बल मौके पर मौजूद है। एसएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों व्यक्ति यहां कैसे आए, और कौन-कौन मौजूद था, किसने और क्यों हत्या की है...इन सब बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

Next Story