गाजियाबाद

गाजियाबाद से लापता दो स्कूली छात्राएं शिमला में मिलीं

Special Coverage News
25 Feb 2019 4:12 PM IST
गाजियाबाद से लापता दो स्कूली छात्राएं शिमला में मिलीं
x
स्कूल की प्रिंसिपल, और क्षेत्राधिकारी के.पी. मिश्रा
21 फरवरी की दोपहर स्कूल से निकली दोनों छात्राएं घर नहीं पहुंची थी। दोनों की उम्र करीब 15 साल है

आकाश ठाकुर

गाजियाबाद : यूपी के जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके से लापता हुई दो कजन सिस्टर का आखिरकार सुराग मिल गया है। 21 फरवरी की दोपहर स्कूल से निकली दोनों छात्राएं घर नहीं पहुंची थी। दोनों की उम्र करीब 15 साल है। दोनों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। इस मामले में परिजनों ने रविवार को मोदीनगर में जाम भी लगा दिया था। लेकिन रात होते-होते पुलिस ने आखिरकार बच्चियों का सुराग लगा लिया।

दोनों बच्चियों की लोकेशन शिमला की पाई गई है। और पुलिस की एक टीम शिमला पहुंच भी गई है। जिसने बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। हालांकि सभी पहलुओं पर जांच चल रही है कि बच्चियां शिमला कैसे पहुंच गई।

वहीं बच्चियों के परिवार का कहना है कि वह लगातार थाने के चक्कर काट रहे थे। लेकिन पुलिस मदद नहीं कर रही थी। लिहाजा उन्होंने जाम लगा दिया। अब उन पर जाम लगाने का भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

वहीं, स्कूल का कहना है कि बच्चियां सामान्य तरीके से ही स्कूल आई थी। और स्कूल वैन में बैठने से इनकार कर दिया था। और स्कूल को कह कर गई थी कि वह सीधे ट्यूशन जा रही हैं।


Next Story